यमुनानगर

नगर निगम के सफाई योद्धाओं को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु प्रतिरोधक आयुर्वेदिक औषधियों की 1200 बुस्टर डोज का वितरण किया गया।

यमुनानगर,29 जुलाई( )-नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी के आयुक्त धर्मबीर के अनुरोध पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सतपाल के निर्देशन में आयुष विभाग यमुनानगर द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु नगर निगम के सफाई योद्धाओं को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु प्रतिरोधक आयुर्वेदिक औषधियों की 1200 बुस्टर डोज का वितरण किया गया। डॉ. विनोद पुण्डीर, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट रामकुमार व लिपिक मुकेश कुमार व अजय कुमार की टीम द्वारा नगर निगम कार्यालय यमुनानगर-जगाधरी में कार्यरत सफाई कर्मचारियों सहित अन्य स्टाफ  को आयुर्वेदिक औषधियों की 1200 बुस्टर डोज का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त सफाई करोना योद्धाओं को 6 फुट की सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने व अपने हाथों को बार-बार धोने के बारे में जागरूक किया गया।
फोटो नं.1
—-
यमुनानगर,29 जुलाई( )-उपकृषि निदेशक डॉ. सुरेन्द्र यादव ने बताया है कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दिये जाने वाले कृषि यन्त्रों व मशीनों पर अनुदान का लाभ लेने के लिये *मेरी फसल मेरा ब्यौरा* पोर्टल पर किसान का ऑनलाईन पंजीकरण करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अनुदान के लिये किसान का पोर्टल पर अपनी फसल का ब्यौरा दर्ज करवाना जरूरी है और किसान यदि पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं करवाता है तो उसे अनुदान का लाभ नहीं दिया जायेगा।
विस्तृत जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियन्ता विनित जैन ने बताया कि जिन किसानों ने समैम योजना 2019-20 में विभिन्न कृषि यन्त्रों हेतू ऑनलाईन आवेदन किया था व जिनके कृषि यन्त्रों का भौतिक सत्यापन गठित टीम द्वारा कर लिया गया है, ऐसे सभी किसानों के लिये *मेरी फसल मेरा ब्यौरा* पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होने किसानों का आह्वान किया है कि जिन किसानों ने अभी तक पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं करवाया है वे सभी किसान *मेरी फसल मेरा ब्यौरा* पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें व पंजीकरण की प्रति/रसीद सहायक कृषि अभियन्ता कार्यालय में जमा करवायें, ताकि वे वर्तमान में चल रही (समैम योजना 2019-20) व भविष्य में किसी भी कृषि अनुदान योजनाओं में अनुदान राशि का लाभ ले सकें।
किसान अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियन्ता, यमुनानगर कार्यालय में अथवा दूरभाष नम्बर 01732-298096 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter