यमुनानगर

खुले स्थान पर सेप्टिक टैंकर खाली करना बीमारियों को न्योता देना हैः एडीसी

-अतिरिक्त उपायुक्त ने जन स्वास्थ्य विभाग, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से जुड़े कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली

यमुनानगर, 08 सितम्बर(सच की ध्वनि)- स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर की अध्यक्षता में कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से जुड़े कर्मचारियों की समीक्षा बैठक बुलाई गई। जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत गांव में सेप्टिक टैंक के वेस्ट को ट्रैक टैंकर के माध्यम से जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीवरेज के ट्रीटमेंट प्लांट लगाए गए एसटीपी के माध्यम से गांव दर गांव से लेकर इसमंे ट्रीट किया जाएगा। खुले में डालने पर पूर्णयता पाबंदी होगी। जिसकी पूरी जिम्मेवारी ग्राम पंचायतों व संबंधित आधिकारियों की होगी, क्योंकि खुले स्थान पर टैंकर खाली करना बीमारियों को न्योता देना है। जिला यमुनानगर खुले में शौच मुक्त हो चुका है। जिला यमुनानगर स्वच्छता के क्षेत्र में अव्वल रहे हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। हम इस दिशा में सभी मिलजुल कर कार्य करें, जिससे हम स्वच्छता में नए आयाम स्थापित कर सके।
उन्होंने बताया कि समस्त जिले में क्लस्टर स्तर पर एक नोडल इंचार्ज बनाया जाएगा जो इनसे होने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करें। सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी अपने-अपने खंड के नोडल इंचार्ज होंगे और समस्त ग्राम पंचायतों मे पोलीथीन व प्लास्टिक इकट्ठा करंेगें तथा उनको खण्ड स्तर पर एक चयनित स्थान पर रखेंगें। इसके लिए प्रत्येक खण्ड मे 3 मैट्रिक टन कचरा प्लास्टिक अपशिष्ट भवन एवं सडक निर्माण विभाग के अधीकृत वैंडर द्वारा सडक एवं भवन निर्माण मे प्रयोग किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देश दिये गये कि कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक कचरे को खुले में ना जलाये व यदि कोई व्यक्ति उक्त उप नियमों एवं निर्देशों का उल्लंघन करता है तो ग्राम पंचायतो को उन व्यक्तियों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान भी किया गया है। मौके पर कार्यकारी अभियन्ता जन स्वास्थ्य विभाग पारीक गर्ग, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक बलिन्द्र कटारिया, जोगेश कुमार, कवर भान, नरवाल, बलराम गुप्ता, आर.डी.साहनी, दिनेश शर्मा, भूपिन्द्र सिंह, उपमंडल अधिकारी श्याम लाल, विनोद कुमार कनिष्ठ अभियन्ता सुरेन्द्र कुमार, जन स्वाथ्य विभाग सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Twitter