जिला बाल कल्याण परिषद् बच्चों के लिए 15 से 20 सितम्बर तक करवा रहा ऑनलाइन प्रतियोगिताएं
-प्रतिभागी बच्चों को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजनी होगी अपनी प्रस्तुतियां
यमुनानगर, 08 सितम्बर(सच की ध्वनि)- उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा बच्चों के ज्ञान में वृद्धि करने व विभिन्न आपदाओं में बच्चों को बचाव के लिए तैयार करने के लिए बाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिताएं 15 सितंबर से 22 सितंबर 2020 तक पूर्णतया ऑनलाइन करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इन बाल प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों के ज्ञान में वृद्धि करना और उनके खाली समय में उनके मध्य प्रतियोगिताएं करवाना है। यह प्रतियोगिताएं शिक्षाप्रद होंगी। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम विषय किशोर न्याय अधिनियम की जानकारी है जिसमें 16 वर्ष 18 वर्ष के लड़के लड़कियां हिस्सा ले सकते हैं। 15 सितंबर 2020 को इस विषय पर बच्चों को 200 शब्दों में एक वीडियो बनाकर 98967-22793 नंबर पर व्हाट्सएप करनी है और वो ही शब्द कागज पर लिखकर वीडियो के साथ इसी नंबर पर भेजने हैं। इसी प्रकार 16 सितंबर 2020 को विषय सेफ टच एंड अनसेफ टच पर आयु वर्ग 10 वर्ष से 14 के छात्र छात्राएं अपनी वीडियो व लेखन 93556-50689 पर भेजेंगें। इसी प्रकार 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग का होगा जो कि अपना वीडियो वह लेखन 98967-22793 नंबर के व्हाट्सएप पर भेजेगा।
जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखमिंदर सिंह ने बताया कि 17 सितंबर 2020 को पोक्सो कानून की जानकारी है जिसमें 10 वर्ष से 14 वर्ष के आयु के बच्चे अपना वीडियो व लेखन 93556-50689 के व्हाट्सएप नंबर भेजेंगंे। उन्होंने 18 सितंबर 2020 को विषय यातायात के साधनों, जिसमें स्कूटर, मोटरसाइकिल, कार को सड़क पर चलाने के लिए योग्यताएं जिसमें आयु वर्ग 10 वर्ष से 14 वर्ष में अपना वीडियो व लेखन 93556-50689 पर व्हाट्सएप करके भेजेंगें। इसी विषय पर आयु वर्ग 15 वर्ष से 18 वर्ष के छात्र-छात्राएं अपना वीडियो व लेखन 98967-22793 के व्हाट्सएप नंबर पर भेजेंगें। उन्होंने 19 सितंबर 2020 को आयु वर्ग 14 वर्ष से 18 वर्ष के सभी छात्र छात्राएं नशे के दुष्प्रभाव और कैसे बचें के विषय पर अपना 3 मिनट का वीडियो बनाकर और लेखन 98987-2293 के व्हाट्सएप नंबर पर भेजेंगें।
उन्होंने बताया कि 21 सितंबर 2020 को आयु वर्ग 10 वर्ष से 14 वर्ष में छात्र छात्राएं, 1098 की सुविधा चाइल्ड हेल्प लाइन के विषय पर अपना वीडियो व लेखन 93556-50689 पर भेजेंगे। इसी विषय पर आयु वर्ग 15 वर्ष से 18 वर्ष के छात्र छात्राएं अपना वीडियो व लेखन व्हाट्सएप नंबर 98967-22793 पर भेजेंगे। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर 2020 को विषय भूकंप की स्थिति में बचाव के विषय पर आयु वर्ग 10 वर्ष से 14 वर्ष के छात्र-छात्राएं अपना वीडियो व लेखन व्हाट्सएप नंबर 93556-50689 पर भेजेंगे तथा इसी विषय पर आयु वर्ग 15 वर्ष से 18 वर्ष के छात्र छात्राएं अपना वीडियो व लेखन व्हाट्सएप नंबर 98967-22793 पर भेजेंगंे। सभी बच्चों द्वारा भेजी गई वीडियो व लेखन का आंकलन अनुभवी जजों के द्वारा किया जाएगा। सभी विषयों पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान निकाला जाएगा। प्रथम स्थान पाने वाले बच्चे को 500 रूपये, द्वितीय स्थान पाने वाले बच्चे को 300 रूपये, तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चे को 200 रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा और यदि इन प्रतियोगिताओं में कोई सांत्वना पुरस्कार आता है तो उसे 100 रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही सब विजयी बच्चों को प्रमाण पत्र जारी होंगे।