यमुनानगर

आल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक पैंशनर्स व रिटायरिज एसोसिएशन ने मीटिंग की

यमुनानगर, 29 नवम्बर(सच की ध्वनि): आल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक पैंशनर्स व रिटायरिज एसोसिएशन के कुरूक्षेत्र सर्कल की मीटिंग सत्य नारायण भवन नजदीक सिटी सेंटर, यमुनानगर में सम्पन्न हुई। इस मीटिंग में कुरूक्षेत्र, पेहवा और यमुनानगर से सेंट्रल एक्ज़िक्यूटिव के 20 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान आर के वोहरा और महासचिव एसपी कांबोज ने की। उन्होंने मीटिंग की शुरूआत सोशल डिस्टेंस के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए की और इम्युनिटी बढ़ाने के लिये सभी को एक-एक पैक्ट काढ़े का दिया। उन्होंने कहा कि इसका हर रोज सेवन करें जब बहुत जरूरी हो घर से बाहर निकलो, क्योंकि कोरोना का अभी खतरा नहीं गया है।

बैठक को संबोधित करते हुए हरियाणा प्रांत के वाईस चैयरमैन आर के वोहरा ने पंजाब नैशनल बैंक के तीनों बैंकों के विलय के नोटिफिकेशन में दिए गए प्रावधानों को लागू न करने पर मैनेजमेंट के प्रति कड़ा रूख अपनाने के लिए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नोटिफिकेशन में स्पष्ट उल्लेख है कि सभी कर्मचारियों व पैंशनर्स को दी जाने वाली बेस्ट सुविधाओं को लागू किया जाएगा परन्तु पीएनबी की मैनेजमेंट पैंशनर्स को दी जाने वाली तीनों बैंकों यानि पीएनबी, ओबीसी तथा यूनाइटेड बैंक की सविधाओं में से बेस्ट सुविधायें देने में आनाकानी कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम अपना हक लेकर रहेंगे। मीटिंग में एक प्रस्ताव पास किया गया कि नए साल में जिन की आयु 80 साल से ऊपर है। उनके घर जाकर उनके अच्छे स्वास्थ के बारे में प्रार्थना की जाएगी और उनको शाल देकर समानित किया जाएगा ताकि वो ये महसूस न करें कि हम अकेले है। इस मौके पर तिलक राज वर्मा का 72वां जन्म दिन मनाया गया। इस मौके पर सिंदर सिंह पेहोवा, रमेश गुलाटी शाहबाद, चमन लाल, मनमोहन शर्मा, सुखदेव गिल, विनोद तनेजा, सुशील गुप्ता, उषा खेतरपाल, यशराज उपस्थित रहे।
Twitter
10:09