यमुनानगर

गुरू कृपा निवास संस्था ने गांव जुड्डा शेखां में जरूरतमंद परिवार की विधवा महिला को मकान बनाकर सौंपा

-खेल एवं युवा मामलों के मंत्री सरदार संदीप सिंह ने संस्था को 5 लाख रूपये का अनुदान दिया
यमुनानगर, 29 नवम्बर(सच की ध्वनि): गुरु कृपा निवास की तरफ से जरूरतमंद परिवारों को अपना मकान उपलब्ध कराने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि खेल एवं युवा मामलों के मंत्री सरदार संदीप सिंह ने हिस्सा लिया। खेल मंत्री ने कहा कि संत बाबा जसदीप सिंह के सानिध्य में गुरु कृपा निवास से जुड़ी संगत मानवता भलाई के लिए लगातार प्रयासरत है। गुरुद्वारा साहिब भंभोली की संगत ने हमेशा समाज की सेवा में बढ़-चढ़ कर योगदान दिया है। समाज के प्रति इस सेवाभाव को सदियों तक याद रखा जाएगा।
खेल एवं युवा मामलों के मंत्री सरदार संदीप सिंह ने संगत को गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि गुरु साहिब ने अपनी वाणी में मानव की सेवा को ही परमात्मा की सेवा बताया है। इस मौके पर गांव जुड्डा शेखां में जरूरतमंद परिवार की विधवा महिला इंदरजीत कौर को गुरु कृपा निवास की तरफ से मकान बनाकर सौंपा गया। खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह ने इंदरजीत कौर को उनके नए मकान की चाबी सौंपी। अब तक गुरु कृपा निवास 15 ऐसे जरूरतमंद परिवारों को उनके मकान बनाकर उपलब्ध करा चुका है। इंदरजीत कौर को जो मकान तैयार करके दिया गया है। उसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। संगत के सहयोग से बहुत कम समय में इस मकान को तैयार किया गया है। इस अवसर पर हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने अपने कोष से गुरू तेग बहादुर ट्रस्ट को 5 लाख रूपये देने की घोषणा की और भविष्य में गुरू कृपा निवास संस्था द्वारा हर घर बनाने में 51-51 हजार रूपये देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर संत बाबा जसदीप सिंह के मार्गदर्शन में उन सभी लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगों की सेवा की और उन तक भोजन आदि पहुंचाने की व्यवस्था की। इसके साथ ही संगत में शामिल उन लोगों को भी प्रमाण पत्र दिए गए, जो गुरु कृपा निवास का मकान बनाने में सहयोग कर रहे हैं। कार्यक्रम में भाजपा नेता गुरूजिन्द्र बैस, अक्षय नंदा, गुरप्रीत काम्बोज, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन राम निवास गर्ग, सरदार देवेन्द्र सिंह, बलकार सिंह, गुरूपाल सिंह, सरदार निर्मल सिंह, एआईपीआरओ स्वर्ण सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Twitter