यमुनानगर

सीनियर सैकेण्डरी एवं डीएलएड की परीक्षा में नकल के 43 मामले दर्ज

– 03 केस प्रतिरूपण के दर्ज

-डीएलएड की एक परीक्षा केन्द्र की परीक्षा रद्द तथा केन्द्र शिफ्ट

भिवानी, 06 नवम्बर(सच की ध्वनि): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में संचालित करवाई जा रही सीनियर सैकेण्डरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) शारीरिक शिक्षा विषय एवं डीएलएड प्रथम वर्ष (नियमित/रि-अपीयर) कंटेम्पररी इंडियन सोसाइटी विषय की अक्तूबर-2020 परीक्षा में नकल के 43 मामले दर्ज किये गये तथा 03 केस प्रतिरूपण के दर्ज किए गए, जिसमें सीनियर सैकेण्डरी के 13 व डीएलएड के 30 नकल के केस शामिल है। डीएलएड की एक परीक्षा केन्द्र की परीक्षा रद्द करते हुए केन्द्र को शिफ्ट कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष प्रो(डॉ.) जगबीर सिंह के उड़नदस्तें द्वारा जिला चरखी दादरी व महेन्द्रगढ़ के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया, तथा नकल के 04 केस दर्ज किए गए, जिनमें 01 केस प्रतिरूपण का शामिल हैं, जिस पर एफआईआर दर्ज करने हेतु केन्द्र अधीक्षक को निर्देश दिए गए। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा केन्द्र हिन्दू हाई स्कूल, महेन्द्रगढ़-8 पर भारी मात्रा में पर्चियां बरामद हुई, जिससे परीक्षा की पवित्रता भंग हुई, इसलिए इस परीक्षा केन्द्र पर हुई आज की परीक्षा का पेपर रद्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि डीएलएड की कल होने वाली परीक्षा इसी केन्द्र पर संचालित करवाई जाएगी, शेष परीक्षाओं के लिए इस केन्द्र को 09 नवम्बर(सोमवार) से परीक्षा केन्द्र सरस्वती बाल मंदिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल नारनौल-19 (बी-1) में शिफ्ट कर दिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद, हप्रसे के उड़नदस्तें द्वारा जिला कैथल के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा नकल के 02 केस दर्ज किए गए, जिनमें 02 केस प्रतिरूपण के शामिल हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र राकवमावि, नजदीक गीता भवन, कैथल पर दूसरों की जगह परीक्षा देने वाले 02 मुन्नाभाई पकड़े गए, जिन पर एफआईआर दर्ज करने हेतु केन्द्र अधीक्षकों को निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि असली परीक्षार्थियों के विरूद्ध बोर्ड नियमानुसार कार्यवाही करने बारे प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के लिए बोर्ड अध्यक्ष के स्पेशल उड़नदस्तों द्वारा सभी जिलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला- भिवानी, हिसार, जीन्द, नारनौल, करनाल, रिवाड़ी, रोहतक, सोनीपत एवं यमुनानगर के परीक्षा केद्रों में नकल के 21 केस पकड़े।  बोर्ड सचिव के स्पेशल उड़नदस्तों द्वारा सभी जिलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला- हिसार, झज्जर एवं यमुनानगर के परीक्षा केन्द्रों में नकल के 02 केस पकड़े। उन्होंने बताया कि अन्य उड़नदस्तों द्वारा अनुचित साधन के 14 मामले पकड़े।
उन्होंने आगे बताया कि आज सीनियर सैकेण्डरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा में लगभग 556 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए, जिनके लिए प्रदेशभर में स्थापित 22 परीक्षा केन्द्र बनाए गए। इसी प्रकार डीएलएड(नियमित/रि-अपीयर) परीक्षा  में लगभग 14 हजार 226 छात्र-अध्यापक प्रविष्ठ हुए, जिनके लिए प्रदेशभर में 93 परीक्षा केन्द्र बनाए गए। उन्होंने कहा कि प्रतिरूपण के मामलों पर लगाम कसने के लिए उड़नदस्ते द्वारा विशेष कदम उठाए जा रहे हैं।

Twitter
11:13