20 नवम्बर से वितरित होंगे डीएलएड बाह्य प्रायोगिक परीक्षा की अंक सूचियां व स्टेशनरी के लिफाफे
भिवानी, 06 नवम्बर(सच की ध्वनि) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड परीक्षा अक्तूबर-2020 से सम्बन्धित छात्र-अध्यापकों की बाह्य प्रायोगिक परीक्षाएं सभी संस्थानों में 26 नवम्बर से 04 दिसम्बर, 2020 तक संचालित करवाई जा रही है।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो(डॉ.) जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद, हप्रसे ने बताया कि डीएलएड प्रथम/द्वितीय वर्ष नियमित एवं रि-अपीयर परीक्षा अक्तूबर-2020 के छात्र-अध्यापकों के बाह्य प्रायोगिक परीक्षा की प्रि-प्रिन्टिड अंक सूचियां व स्टेशनरी का लिफाफा सभी संस्थाओं के मुखिया या उन द्वारा प्राधिकृत कर्मचारी 20 नवम्बर से 23 नवम्बर, 2020 प्रात: 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक अपने-अपने जिले के जिला प्रश्र-पत्र वितरण केन्द्र से प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि जिला प्रश्र-पत्र वितरण केन्द्रों की सूची बोर्ड की अधिकारिक वैबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त जिला भिवानी की डीएलएड शिक्षण सस्थाएं प्रि-प्रिन्टिड अंक सूचियां व स्टेशनरी का लिफाफा बोर्ड कार्यालय के कमरा नं0 51 से प्राप्त कर सकते हैं।