जिला राजस्व अधिकारी व पुलिस अधिक्षक ने कंटेनमेंट जोन का दौरा किया
यमुनानगर, 08 सितम्बर(सच की ध्वनि)- जिला राजस्व अधिकारी अभिषेक व पुलिस अधिक्षक सुभाष चन्द ने जिले के उन कंटेनमेंट जोन का दौरा किया, जहां पर काॅविड महामारी से जंग लड़ रहे मरीजों को उनके घरों पर ही होम आईसोलेट किया गया है। इसके तहत जिला राजस्व अधिकारी ने मॉडल टाउन, रामपुरा काॅलोनी, महावीर काॅलोनी, प्रेम काॅलोनी मुण्डामाजरा, शांति काॅलोनी चिट्टा मंदिर, आजाद नगर गली नम्बर 6 व गली नम्बर 11, विश्वकर्मा मोहल्ला, बीस घरा मोहल्ला, राजा राम गली, प्रेम नगर आदि कंटेनमेंट जोन एरिया का दौरा किया। उन्होंने नायब तहसीलदार ओम प्रकाश को निर्देश दिए कि जिले में जहां कोविड-19 विश्व व्यापी महामारी से लोग घर पर रह कर होम आईसोलेट हो रहे हैं। उन स्थानो को सील करंे और कोविड-19 विश्व व्यापी महामारी से बचाव के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें। उन्होंने बताया कि सभी कम से कम 6 फुट की आपसी दूरी बनाए रखें, किसी से हाथ न मिलाएं। अपने हाथों को बार-बार साबुन से अच्छी तरह धोंए या सैनेटाईज करें। उन्होंने कहा कि परिवार का एक ही सदस्य बाजार में या दुकान पर सामान लेने के लिए जाए। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष तक के बच्चे, गर्भवती महिलाएं व 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति घर पर रहें। इस मौके पर नायब तहसीलदार ओम प्रकाश, प्रोजेक्ट आॅफीसर आपदा प्रबंधक जितेन्द्र सिंह, नम्रता शर्मा, पटवारी अवतार सिंह व सतीश मलिक, एएसआई जय भगवान सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।