पीएम-कुसुम योजना के तहत सौर उर्जा आधारित ट्यूबवैल लगाने के लिए किसानों को दिया जा रहा 75 फीसदी अनुदान
यमुनानगर, 18 सितम्बर (सच की ध्वनि)- अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर ने बताया कि पीएम-कुसुम योजना के तहत सौर उर्जा आधारित ट्यूबवैल सौर उर्जा से चलने वाला सिंचाई पंप आज के युग में किसानों के लिए बेहद कारगर साबित हो रहा है। विभाग द्वारा पीएम-कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा आधारित ट्यूबवेल लगवाने पर 75 फीसदी अनुदान दिया जाता है। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिले में कुल 395 सोलर ट्यूबवैल लगाने का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें से 104 किसानों द्वारा सोलर ट्यूबवैल लगवाने हेतु अपना लाभप्राप्तकर्ता हिस्सा जिला कार्यालय में जमा करवा दिया है व उन 104 किसानों में से 16 लाभार्थियों के सोलर ट्यूबवैल विभाग द्वारा जारी कार्य आदेशानुसार संबंधित फर्मांे द्वारा स्थापित करवा दिए गए है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिन किसानों के खेतांे में संबंधित फर्मों द्वारा सोलर ट्यूबवैल स्थापित किए गए है। उन लाभार्थियों से बातचीत के दौरान पाया गया है कि सोलर ट्यूबवैल लगाने से डीजल की खपत खत्म हुई और न ही बिजली के बिल भरने की कोई चिन्ता है, जिससे किसानों को लगता है कि उन्हें काफी बचत हुई है। सौर ऊर्जा ट्यूबवैल कनैक्शन के लिए सर्वे शुरू नवीन एंव नवीकरणीय ऊर्जा विभाग शाखा, यमुनानगर के पास जिन किसानों ने सौर ऊर्जा ट्यूबवैल कनैक्शन के लिए आवेदन करने उपरान्त 25 प्रतिशत लाभप्राप्तकर्ता शेयर जमा किया है। उनका संबंधित फर्मों से सर्वे किया जा रहा है। मौके की स्थिति व विभाग के नियमों को लेकर रिर्पोट विभाग के पास जायेगी और इसके बाद ही उन्हें कनैक्शन जारी करने की कार्यवाही आगे बढे़गी। सौर ऊर्जा ट्यूबवेल कनैक्शन के लिए सुक्ष्म लघु सिचाई प्रणाली अपनाना जरूरी सौर ऊर्जा आधारित ट्यूबवैल लगाने वाले किसानों को उन मानकों की पालना करनी होगी जो विभाग द्वारा जारी किए गए है। किसानो को ड्रिप सिस्टम, फव्वारा या भूमिगत पाईप लाईन का प्रयोग करना होगा। डार्क जोन में आने वाले क्षेत्र में किसानों के पास पुराना ट्यूबवेल होना चाहिए, जो डीजल सैट से चलता हो या उनके पास डिग्गी हो।
उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा पम्प हेतु किसान का लाभप्राप्तकर्ता हिस्सा तीन हार्स पावर डीसी सरफेस 40,779 रूपये, तीन हार्स पावर डीसी सबमर्सिबल 42,342 रूपये, तीन हार्स पावर एसी सबमर्सिबल 41,390 रूपये, पांच हार्स पावर डीसी सबमर्सिबल 59,490 रूपये, पांच हार्स पावर एसी सबमर्सिबल 57,826 रूपये, साढे सात हार्स पावर डीसी सबमर्सिबल 88,052 रूपये, साढे सात हार्स पावर एसी सबमर्सिबल 83,860 रूपये, दस हार्स पावर डीसी सबमर्सिबल 1,09,989 रूपये, दस हार्स पावर एसी सबमर्सिबल 1,09,989 रूपये का है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला यमुनानगर के सभी किसानों से अपील की है कि वह सौर उर्जा अपनाकर सभी अपने खेतांे में सौर उर्जा ट्यूबवैल लगवाकर इस योजना का लाभ उठाये व ऊर्जा बचत अभियान मंे अपना योगदान दें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय अतिरिक्त उपायुक्त, कमरा नं0 212, प्रथम तल, जिला सचिवालय, यमुनानगर के मो0 नं0 98960-38960 पर सम्पर्क कर सकते है।