अवैध देसी कट्टे सहित आरोपी काबू
यमुनानगर, 03 नवंबर(सच की ध्वनि): पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार कार्य करते हुए अपराध शाखा-2 की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज उप निरीक्षक मेहरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आलिम उर्फ मोटा पुत्र इमरान अली वासी शादीपुर एक देसी कट्टे के साथ पुराना टैक्स बैरियर कलानौर में घूम रहा है। मुख्य सिपाही अरुण कुमार, मुख्य सिपाही मनीष कुमार मुख्य सिपाही योगेश कुमार, रमेश चंद की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी कट्टा 315 बोर बरामद हुआ। जिसके खिलाफ थाना सदर यमुनानगर में शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।