जीवन में आगे बढ़ने के लिए, शिक्षा सबसे बड़ा साधनः अग्रवाल
यमुनानगर, 17 सितम्बर (सच की ध्वनि)- श्री राम नाम सेवा सदन द्वारा संक्रांति का पावन दिवस शिक्षा व सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस पावन अवसर पर सदन के सेवादारों ने कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों को फेस मास्क, दवाइयां और स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को पढ़ने की किताबें व कापियां इत्यादि बांटी। इस अवसर पर डॉ रोमेश अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को अपने ज्ञान में वृद्धि करने के लिए अपनी शिक्षा पर अधिक ध्यान देना चाहिए, क्योंकि शिक्षा ही एक मात्र साधन है, जिससे हम अपने जीवन में बड़े सुंदर ढंग से, बड़ी सहजता से और दृढ़ विश्वास से आगे बढ़ सकते हैं। अच्छी व उंची शिक्षा ग्रहण करके ही , हम स्वयं आत्मनिर्भर बनकर अपने, अपने परिवार का सुचारू ढंग से पालन पोषण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसी बीमारी के चलते, हमें कुछ सावधानियां अवश्यं बरतनी चाहिए। इस अवसर पर नरेंद्र कपूर, भोला, रंजीत प्रधान और पंडित सोमनाथ ने अपनी विशेष सेवाएं दी।