यमुनानगर

मिड डे मील वर्कर्स 12 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर करेंगी प्रदर्शन-शरबती

मिड डे मील वर्कर्स 12 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर करेंगी प्रदर्शन-शरबती

यमुनानगर-8 अप्रैल।सरकारी स्कूलों में कार्यरत मिड डे मील वर्कर्स को आ रही लोकल समस्याओं को लेकर राज्य सचिव शरबती की अध्यक्षता में मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के शिष्टमंडल ने मॉडल टाउन कार्यालय में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से बैठक की। बैठक के दौरान जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने एक हफ्ते के अंदर स्कूलों में कार्यरत कुक की समस्याओं का निपटारा करने का आश्वासन दिया जिस पर शरबती ने बोलते हुए कहा कि राज्य कमेटी के आह्वान पर मिड डे मील वर्कर्स की लंबित माँगो को लेकर जिला मुख्यालय पर 12 अप्रैल को प्रदर्शन करके सरकार के नाम माँगो का ज्ञापन देंगे। उन्होंने बताया कि गधोली कलां कृष्णा देवी को 2014 में बच्चे कम होने पर स्कूल से हटाया गया था लेकिन सरकार की हिदायतों के अनुसार कृष्णा को वापस डयूटी पर लेने,सुल्तानपुर गांव से 2 साल से हटी हुई कांता देवी को स्कूल मर्ज होने के कारण हटा दिया गया था लेकिन वह ग्रुप में काम करती थी इसको रोटेशन पर लेने,सुमन,फतेहगढ़ तुम्बी स्कूल टीचर ने सुखदेवी सुनीता संतोष जो 2004 से लगी हुई थी अध्यापक ने बाहर से वर्कर लगा ली थी इन्हें दोबारा परमानेंट अपने काम पर रखने इसके अलावा सभी स्कूलों में शिक्षा अधिकारी द्वारा पत्र जारी किया जाएगा जिसमें स्कूल में कोई नई वर्कर्स नहीं रखी जाएगी अगर रखी जाएगी तो जिला शिक्षा अधिकारी को सूचना दी जाएगी। शिष्टमंडल में एसकेएस जिला सचिव गुलशन भारद्वाज,मिड डे मील से जिला प्रधान नीलम भट्टी,जिला सचिव कविता, ब्लॉक प्रधान उषा सैनी, ब्लॉक कैशियर कैलाश,प्रताप नगर ब्लॉक प्रधान राजकोर,सचिन, शिमला व सीटू नेता जापान भी मीटिंग में उपस्थित रहे।

Twitter
17:51