कोरोना की रिपोर्ट के लिए अस्पताल के नहीं काटने होंगें चक्कर, वैबसाइट पर मिलेगी रिपोर्ट
-कोरोना जांच के लिए भी किया जा रहा लैब का निर्माण, सिविल सर्जन ने दी जानकारी
यमुनानगर, 10 सितम्बर (सच की ध्वनि )- कोविड-19 के चलते सिविल सर्जन यमुनानगर डॉ. विजय दहिया ने बताया कि कोरोना महामारी जिले में फैल रही है तथा दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। जिस कारण जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है, जिससे कि जिलावासियों को अधिक से अधिक सेवाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होने बताया कि इसी कड़ी में जिला यमुनानगर में सिविल सर्जन यमुनानगर की एक वैबसाईट का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि इस वैबसाईट के माध्यम से जिलावासी अपने एस.आर.एफ. नम्बर के माध्यम से अपनी रिपोर्ट प्राप्त कर सकेंगे। उन्होने बताया कि कोरोना का सैम्पल देते समय जब व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन किया जाता है तो उसके मोबाईल पर एसएमएस के माध्यम से एक एसआरएफ नम्बर आता है, जो प्रति व्यक्ति अलग-अलग होता है। इस एसआरएफ नम्बर के माध्यम से मरीज अपनी रिपोर्ट प्राप्त कर सकता है। डॉ. दहिया ने बताया कि सैम्पल देने के पश्चात् रिपोर्ट आने में 24 से 48 घंटों का समय लगता है। उन्होंने सभी से अपील की है कि रिपोर्ट आने तक अपने घर पर ही रहे तथा अपने परिवारजन से भी सामाजिक दूरी बनाये रखे व मास्क का पूर्ण प्रयोग करें, जिससे की इस महामारी को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि लोग सैम्पल देने के पश्चात अपनी रिपोर्ट के लिये सिविल अस्पताल में एकत्र होते हैं तथा उन्हें बार-बार अस्पताल आना पड़ता है। अब जिलावासी अपनी रिपोर्ट वैबसाईट के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे तथा उन्हें अस्पताल आने की आवश्यकता नहीं होगी। जिससे सामाजिक दूरी की पालना में भी सहायता होगी। इसके साथ ही उन्होंने सभी से अपील की है कि जिन व्यक्तियों को घर पर आईसोलेट किया गया है वे घर पर ही रहे तथा स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करें। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि किसी व्यक्ति में कोरोना संबंधी लक्ष्ण हो तो वे जल्द ही कोरोना जांच अवश्य कराये, ताकि मरीज का समय पर उपचार किया जा सके। व्यक्ति की हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल में लाने पर मरीज की जान को खतरा होता है। अतः समय पर जांच व उपचार द्वारा मरीज को कोरोना से बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सिविल अस्पताल यमुनानगर में भी कोरोना जांच के लिये लैब का निर्माण किया जा रहा है, जो जल्द ही आरम्भ हो जायेगी। जिससे कोरोना की रिपोर्ट जल्द प्राप्त होगी।