यमुनानगर

बिलासपुर एसडीएम ने बेटी पढाओ-बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत अधिकारियों और कर्मचारियों की मीटिंग ली

-भ्रूण लिंग जांच करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए

यमुनानगर, 15 सितम्बर (सच की ध्वनि)- एसडीएम बिलासपुर डॉ विनेश कुमार की अध्यक्षता में लिंग अनुपात को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएमजीजी, अकांक्षा, बिलासपुर एसएमओ डॉ. शमा परवीन, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बलराम गुप्ता, खंड महिला एवं बाल विकास अधिकारी सीमा प्रसाद व रेनू शर्मा, सुपरवाइजर सोनिया, सुमन, कुसुम लता, जसविंदर कौर तथा अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। एसडीएम डॉ विनेश कुमार ने लिंग अनुपात बारे जायजा लिया तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह बेटी पढाओ-बेटी बचाओ कार्यक्रम को प्राथमिकता दें क्यांेकि कोविड-19 महामारी के समय में सभी विभाग इस बीमारी से निपटने में लगे हुए हैं। इस बात की आशंका है कि भ्रूण लिंग की जांच करने वाले इस समय पर सक्रिय हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो भू्रण लिंग जांच में सम्मलित हो वह बचना नहीं चाहिए। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये और लोगों से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य विभाग का साथ दें। ताकि इस घृणित कार्य को करने वाले को पकड़ा जा सके। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि गांव में जाकर ज्यादा से ज्यादा सरकार द्वारा चलाई गई स्कीमों का प्रचार करें और लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ भ्रूण हत्या रोकने के लिए जागरूक करें।

Twitter
08:16