1620 प्रतिबंधित नशीली दवाई की गोलियों के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
यमुनानगर, 19 नवम्बर(सच की ध्वनि): पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने प्रतिबंधित दवाइयों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेल के इंचार्ज निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि गांव कड़कोली के पास प्रताप नगर बिलासपुर रोड पर प्रतिबंधित दवाईयों के साथ एक व्यक्ति घूम रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर उप निरीक्षक धर्म सिंह, एएसआई राकेश, राजेंद्र, पंकज व अमित की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मौके पर नायब तहसीलदार तुलसीदास को बुला लिया। जिसकी निगरानी में युवक की तलाशी ली तो इसके कब्जा से 1620 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान कड़कोली निवासी पवन कुमार पुत्र वीरभान के नाम से हुई। मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को बुलाया गया। जिन्होंने बताया कि पकड़ी गई दवाइयां नशे में इस्तेमाल की जाती है और इनको लाने ले जाने पर प्रतिबंध है। टीम ने आरोपी के खिलाफ थाना छछरौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक जांच में भेज दिया। इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह यह दवाइयां आस-पास ही बेचता था।