यमुनानगर

अनलॉक-4 में भी कोरोना के प्रति न बरतें लापरवाहीः डीसी

कोविड-19 के बचाव संबंधी उपायों व सावधानियों को अपनी आदतों में करें शामिल, कोविड-19 के नियमों की करें पालना

यमुनानगर, 31 अगस्त (सच की ध्वनि)- उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि लोगों की सुविधा के मद्देनजर सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए अनलॉक-4 में भी छूट प्रदान की गई है। आमजन अनलॉक-4 में मिली इस छूट के बीच कोरोना से बचाव संबंधी उपायों व सावधानियों के प्रति लापरवाही न बरतें। जिला में स्थिति को बेहतर है और जिलावासी अपना पूर्ण सहयोग व योगदान दें। नागरिक अनलॉक में भी लॉकडाउन की भांति सतर्कता बरतें और कोरोना से बचाव के उपायों को अपनी आदत बनाएं, ताकि जिला में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि अनलॉक-4 शुरू हो गया है। अनलॉक का उद्देश्य आर्थिक गतिविधियों का संचालन कर आमजन को सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। आमजन अनलॉक में कोरोना वैश्विक महामारी के प्रति गंभीरता न भूलें और अनलॉक में भी लॉकडाउन की भांति कोविड-19 बचाव संबंधी नियमों व हिदायतों की अनुपालना करें। कोरोना से बचाव के लिए मॉस्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग व बार-बार हाथों को धोना आदि उपायों को अपनी आदत में शुमार करें, ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके। संक्रमण के प्रति छोटी सी लापरवाही स्वयं को और दूसरों को भी खतरे में डाल सकती है। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रति सतर्कता दिखाते हुए प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। क्षेत्र के लोग संक्रमण के फैलाव की गंभीरता को समझें। इस बीमारी के फैलाव को उपाय व सावधानियां बरतकर ही रोका जा सकता है।
उन्होंने कहा कि आमजन न केवल स्वयं बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाने बारे प्रेरित करें। आप बाजार में हो या अन्य किसी भी कार्य क्षेत्र पर हो एक दूसरे से कम से कम दो गज की दूरी पर रहें। मुंह को मॉस्क या किसी कपड़े से ढ़कें। यदि हम मॉस्क, सोशल डिस्टंेसिंग व बार-बार हाथ धोने जैसी सावधानियों व उपायों को अपनाते हैं तो काफी हद तक कोरोना से बचे रह सकते हैं और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।

Twitter