यमुनानगर

सट्टा खाईवाली करते आरोपी गिरफ्तार। 3,040/- रुपए बरामद

यमुनानगर, 20 अप्रैल (सच की ध्वनि – ब्यूरो )- पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को जुआ व सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए दिनांक 19.04.2021 को स्पेशल स्टाफ ने कार्रवाई करते हुए सट्टा खाई वाली करते रंगे हाथों आरोपी को गिरफ्तार कर, कुल 3,040/- रुपए बरामद किए।

                        इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति आजाद नगर चौक पर सट्टे की खाईवाली कर रहा है। इस सूचना के आधार पर मुख्य सिपाही विजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मौका पर जाकर प्रेम कॉलोनी मुंडा माजरा वासी प्रिंस शर्मा पुत्र नरेंद्र शर्मा को सट्टा खाईवाली करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से कुल 3,040/- रुपए बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना शहर यमुनानगर में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।

Twitter
02:19