यमुनानगर

जिला यमुनानगर के 88 क्षेत्र हुए कंटैनमैंट जोन मुक्त-उपायुक्त मुकुल कुमार

यमुनानगर, 20 अप्रैल (सच की ध्वनि – ब्यूरो )- उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते घोषित कंटेनमैट जोन के आखिरी मरीज के अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज होने के 14 दिन बाद ही सम्बन्धित क्षेत्र एवं कालोनी से कंटेनमैट जोन हटाया जाता है। यह शर्त पूरी करने वाले जिला के 88 क्षेत्रों को कंटेनमैट मुक्त घोषित किया गया हैं।
उपायुक्त ने बताया कि नजदीक पुराना पैट्रोल पम्प बिलासपुर, गांव चनेटी, दादुपुर जट्टïान, गांव दराजपुर, दौलतपुर, फरीदपुर, फतेहपुर, जठलाना, जुब्बल, ककडौनी, काजीबांस, प्रताप नगर, मखोर, ममीदी, लेदी, मैहलावाली, सरस्वती नगर, नाचरौन, रायपुर, डिस्पैंसरी सारन, तलाकौर, तिगरी, उचा चंदना, 53 माडल कालोनी यमुनानगर, 71 प्रौफेसर कालोनी यमुनानगर, 7 फर्कपुर जगाधरी, 122-13 शुगर मिल कालोनी यमुनानगर, 178 हरबंसपुरा कालोनी यमुनानगर, 238 जोगिन्द्र नगर यमुनानगर, 426 सैक्टर-15 जगाधरी, 436 शर्मा कालोनी कैंप, 504 थर्मल कालोनी, 583 सुभाष गली छोटी लाईन जगाधरी, 591-ए-2 रेलवे कालोनी यमुनानगर, 716 लक्ष्मी गार्डन यमुनानगर, 792 राजा गली जगाधरी, 796 सैक्टर-17 हुड्डïा जगाधरी, 895 नानक नगर फर्कपुर यमुनानगर, 976 वर्कशाप रोड माडल टाऊन यमुनानगर, 1011 सैक्टर-18 हुड्डïा जगाधरी, 1260 सैक्टर-18 हुड्डïा जगाधरी, मकान न0-1448, 1466, 1796, 2434 सैक्टर-17 हुड्डïा जगाधरी, यमुना गली न0-6 यमुनानगर, मंगत राम चक्की जम्मू कालोनी यमुनानगर, माडल कालोनी यमुनानगर, परलाहपुरी आईटीआई जगाधरी वर्कशाप यमुनानगर, रायपुर कालोनी चूना भट्टïी रोड यमुनानगर जगाधरी, सरोजनी कालोनी नजदीक हनुमान मंदिर यमुनानगर, शिव कालोनी रादौर, नजदीक वाल्मीकि मंदिर अमादलपुर, बलाचौर छछरौली, बिलासपुर, गांव खुर्दबन, जम्मू कालोनी, 15 पृथ्वी नगर-बी फर्कपुर, 49-बी आईटीआई इंदिरा गार्डन जगाधरी, 118 सैक्टर-15 हुड्डïा जगाधरी, 178  चांदपुर, 240-1 वार्ड न0-8 बुडिया, 422-2 गांधी नगर यमुनानगर, 427 कृष्णा कालोनी यमुनानगर, 458-1 माडल टाऊन यमुनानगर, 768 हनुमान गेट जगाधरी, 839 रेलवे रोड कृष्णा माॢकट यमुनानगर, मकान न0-848, 2908 सैक्टर-17 हुड्डïा जगाधरी, बी-6-1492 मार्डन कालोनी यमुनानगर, कृष्णा नगर यमुनानगर, गांव दोहली रादौर, धौंडग, कैत मंडी जगाधरी, खिलावाला प्रतापनगर, किशनपुरा रादौर, मंडौली जगाधरी, मारवा खुर्द बिलासपुर, नौशहरा साढौरा, थाना छप्पर, 1 कृष्णा कालोनी अम्बाला रोड जगाधरी, 6 कालिंदी कालोनी यमुनानगर, 10 भागवती कालोनी कांसापुर रोड यमुनानगर, 28 जगाधरी वर्कशाप, 35 एसएच कांवैट स्कूल जगाधरी के सामने, 45 एफ प्रौफेसर कालोनी यमुनानगर के इन क्षेत्रों के नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के आखिरी पोजिटिव केसों को अस्पतालों से डिस्चार्ज होने के बाद से अब तक इन क्षेत्रों में कोई भी नया कोरोना केस नहीं पाया गया है। अत: इन क्षेत्रों को कंटेनमैंट जोन से हटा दिया गया हैै और इनके साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन से भी हटाया गया है। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि उक्त क्षेत्रो को कंटेनमैंट व बफर जोन से हटाने की कार्यवाही भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की निर्धारित हिदायतों व नियमों के अनुसार की गई है।
उन्होंने सभी से अपील की है कि बार-बार साबुन से हाथ धोए व सैनिटाइजर का प्रयोग करें, घर से बाहर निकले तो मास्क अवश्य लगाए व सोशल डिस्टैंनसिंग की पालना करें जिससे कोरोना की महामारी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने कहा है कि जब तक दवाई नहीं-तब तक ढिलाई नहीं, दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी दिशा निर्देशों की पालना करें।
Twitter
17:55