यमुनानगर, 20 अप्रैल (सच की ध्वनि – ब्यूरो )- पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह के माध्यम से बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सरकार की तरफ से नाइट कर्फ्यू के आदेश दिए हुए हैं। गुरूवार रात्रि से लेकर सोमवार रात्रि तक रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में 22 मुकदमे दर्ज कर 46 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। सोमवार रात को भी ज़िला पुलिस ने नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज कर 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
प्रबंधक थाना शहर जगाधरी सुभाष चंद्र ने बताया कि उनकी पुलिस टीम ने बुढ़िया चौक जगाधरी से दो व्यक्तियों को रात्रि के समय बिना कारण, बिना मास्क लगाए घूमते हुए को काबु किया। पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम लवकेश पुत्र प्रवीण कुमार वा गौरव पुत्र विनोद कुमार बताया। इसके अतिरिक्त थाना रादौर पुलिस ने सांगीपुर से आरोपी सचिन पुत्र रोशनलाल वासी सीली खुर्द को, थाना साडोरा पुलिस ने आरोपी हर्ष पुत्र सतपाल वासी रसूलपुर, नीरज पुत्र जनक राज वासी कच्चा किला ,नारायण पुत्र हीरालाल वासी साडोरा, प्रिंस कुमार पुत्र राम कुमार वासी धनौरा को गिरफ्तार किया। जो रात्रि के समय कर्फ्यू लगा हुआ है। बिना मास्क लगाकर रात्रि के समय घर से बिना कारण निकलने पर सरकार ने पाबंदी लगाई हुई है।आरोपियों ने सरकार के आदेश की उल्लंघना की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना छप्पर में आईपीसी की धारा 188 व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 54 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने रात्रि कर्फ्यू लगा हुआ है। बिना मास्क लगाकर रात्रि के समय बिना वजह घूमने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। आम जनता से अपील है कि रात्रि के समय बिना वजह सड़कों पर न घुमें। नियमों का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।उन्होंने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि सरकार द्वारा जो हिदायतें इस महामारी से बचने के लिए जारी की गई हैं उनका पालन करें ताकि इस महामारी पर काबू पाया जा सके।