यमुनानगर

यमुनानगर-भारत सरकार के तत्वाधान में युवा कार्यक्रमों हेतु जिला सलाहकार समिति की द्वितीय बैठक

सच की ध्वनि(ब्यूरो)यमुनानगर, 25 मार्च(  )-नेहरू युवा केन्द्र यमुनानगर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय-भारत सरकार के तत्वाधान में युवा कार्यक्रमों हेतु जिला सलाहकार समिति की द्वितीय बैठक उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति मुकुल कुमार की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन एवं संयोजन जिला युवा अधिकारी एवं सदस्य सचिव प्रितेश कुमार झवेरी द्वारा किया गया।
उन्होंने वर्ष 2020-21 में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों, युवा मंडलो एवं अन्य विभागों के समन्वयन से किये गए नियमित एवं फोकस एरिया कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उपायुक्त को इस वर्ष नेहरू युवा केन्द्र द्वारा शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति किये जाने के बारे में अवगत कराया। उपायुक्त ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी विभागों को नेहरू युवा केन्द्र के युवा कार्यक्रमो में सहयोग करने एवं युवा कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर और जिला राजस्व अधिकारी अभिषेक बिबियन तथा जिले के विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी तथा सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा चलाये गए स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम में यमुनानगर से हरियाणा राज्य स्टार पे प्रथम पुरस्कार विजेता 50 हजार रूपये, जिला स्तर पे भी प्रथम पुरस्कार राशि 30 हजार रूपये तथा वर्ष 2019-20 की गतिविधियों के आधार पर जिले के सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल पुरस्कार 25 हजार रूपये प्राप्त करने पर ग्रामीण युवती विकास मंडल अर्जुन माजरा की अध्यक्ष सोनिया सैनी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम में जिला स्तर पे द्वितीय पुरस्कार विजेता 20 हजार रूपये ग्रामीण युवा विकास मंडल बापौली के अध्यक्ष जतिन एवं जिला स्तर पर तृतीय पुरस्कार विजेता 10 हजार रूपये ग्रामीण युवा विकास मंडल, गनौली के अध्यक्ष दीपक भारती एवं अन्य प्रतिभागियों  को भी उपायुक्त ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी प्रितेश कुमार झवेरी ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय जल मिशन के कैच द रैन अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं उपस्थित गणमान्य अधिकारियों को अभियान में सहयोग व सहभागिता करने हेतु अपील की। बैठक के अंत में उपायुक्त ने उपस्थित सभी सदस्यों को राष्ट्रीय जल मिशन के अंतर्गत जल शपथ दिलवाई और सबको जल के सदउपयोग करने एवं जन-जन को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया
Twitter
18:16