यमुनानगर- मास्क न पहनने वाले पर कार्रवाई जारी, निगम ने काटे 14 दुकानदारों के चालान
सच की ध्वनि(ब्यूरो)यमुनानगर, 25 मार्च( )- मास्क न पहने अपने साथ साथ दूसरों की जान को जोखिम में डाल रहे दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। निगम की टीम ने वीरवार को रेलवे रोड, जगाधरी वर्कशॉप रोड व जिंदल पार्क रोड पर बिना मास्क पहने दुकानदारी कर रहे 14 दुकानदारों के चालान काटे। इन दुकानदारों से निगम ने सात हजार रुपये जुर्माना वसूला। यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, उप निगम आयुक्त अशोक कुमार व कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार के निर्देशों पर की गई।
कोरोना वायरस संक्रमण की फिर दस्तक होने पर निगम ने भी सख्ती शुरू कर दी है। मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चोपड़ा के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई है। इन टीमों में सफाई निरीक्षक सुनील दत्त, सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा, सफाई निरीक्षक बिट्टू, सहायक सफाई निरीक्षक सुमित बैंस, सहायक सफाई निरीक्षक सतबीर, सहायक सफाई निरीक्षक कृष्ण कुमार, राकेश कुमार आदि को शामिल किया। एक टीम ने रेलवे रोड, दूसरी टीम ने वर्कशॉप रोड व तीसरी टीम ने जिंदल पार्क रोड पर बिना मास्क मिले दुकानदारों पर कार्रवाई की। इस दौरान निगम की ओर से लोगों को सोशल डिस्टेंस व मास्क पहनकर बाजार में आने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। नगर निगम की टीम जब दुकानों के भीतर गई तो अधिकतर दुकानदार बिना मास्क मिले। बिना मास्क मिले दुकानदारों का मौके पर चालान कर उनसे जुर्माना राशि वसूली गई। मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि बुधवार को कुल 14 दुकानदारों के मास्क न पहनने पर चालान किए गए। जिनसे मौके पर ही 7000 रुपये वसूल किए गए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव का एकमात्र रास्ता सोशल डिस्टेंस व मास्क का इस्तेमाल करना है। कोई भी दुकानदार बिना मास्क के दुकानदारी न करें। इससे वह अपनी जान के साथ साथ दूसरों के जान को भी खतरे में डालता है। मास्क कोरोना से सुरक्षा के लिए है। इसे पहनकर हम खुद तो सुरक्षित रहते हैं, दूसरों का भी सुरक्षा देते हैं। नगर निगम का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।