प्रदेश के किसान कृषि यंत्र ले सकेंगें किराए पर, मोबाइल ऐप किया तैयार
यमुनानगर, 31 अगस्त (सच की ध्वनि)- हरियाणा में किसान कृषि यंत्र भी किराए पर ले सकेंगें। सरकार ने आसानी से यंत्र मुहैया करवाने के लिए मोबाइल ऐप तैयार किया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग इस बारे में किसानों को जागरूक कर रहा है। सीएचसी फार्म मशीनरी नामक मोबाइल ऐप को कोई भी किसान गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्राइड मोबाइल में स्टार्ट कर सकता है, इसके लिए किसान बड़ी आसानी से कृषि यंत्र किराए पर ले सकेंगें। उन्होंने बताया कि इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऐप पर सभी यंत्रों की सूची उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि विभाग के अनुसार सबसे पहले किसान गूगल प्ले स्टोर में जाकर सीएचसी फार्म मशीनरी ऐप सर्च कर डाउनलोड करें, उसके बाद पंजीकरण के लिए कुछ मूल जानकारी देनी होगी। पंजीकरण के बाद किसान के मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान लाॅगिन कर अपने लिए किराए पर यंत्र बुक कर सकते हैं। यही नहीं जो किसान कृषि यंत्र किराए पर देना चाहते हैं, वह भी सेवा प्रदाता के रूप में पंजीकृत करवा सकते हैं तथा उन्हें कृषि यंत्रों और मशीनों का पूरा विवरण फोटो और किराया आदि अपलोड करना होगा।