यमुनानगर

पशु चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी की पिकअप गाड़ी भी बरामद

यमुनानगर, 19 नवम्बर(सच की ध्वनि): पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि लंबे समय से जिले में पशु चोर गिरोह काफी सक्रिय था। जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने मामले को सुलझाने का जिम्मा अपराध शाखा-2 को दिया गया था। अपराध शाखा-2 की टीम ने पशु चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार किए है। इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए छोटा लापरा निवासी जान मोहम्मद व उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव धूमझेड़ा निवासी सोनू उर्फ चना को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कलानौर से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी की महिंद्रा पिकअप गाड़ी भी बरामद की गई जो उन्होंने रादौर के पास से चोरी की थी, उसी गाड़ी में उन्होंने मुजाफ्फत कला से पशु चोरी किए थे। उन्होंने 2 भैंस व 1 कटडी चोरी की थी। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से कई वारदातें खुलने की संभावना जताई जा रही है। आरोपी जान मोहम्मद के खिलाफ पहले भी पशु चोरी के दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं, जो कोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने गाड़ी को चोरी कर उसकी नंबर प्लेट बदली थी और फर्जी नंबर लगा दिया था। साथ ही गाड़ी को कोई पहचान न सके, उस पर पेंट भी कर दिया था।

Twitter
03:17