यमुनानगर

चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का हुआ आयोजन

यमुनानगर, 19 नवम्बर(सच की ध्वनि): जिला बाल भवन में चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाल कल्याण अधिकारी मनीषा खन्ना ने सभी को बच्चों की देखभाल व सुरक्षा से संबंधित जोखिमों के ‌बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने परिवार-समाज व सरकार के बच्चों के प्रति उत्तरदायित्वों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य हर जरूरतमंद बच्चे तक मदद पहुंचाना है। जिसके लिए हमारी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखविंदर सिंह ने कहा कि बच्चों के लिए सरकार समुदाय व संगठनों के माध्यमों से सुरक्षित सामाजिक व्यवस्था के निर्माण में सतत कार्यरत हैं। सरकार के साथ-साथ हम सभी को भी बच्चों की देखभाल व सुरक्षा को प्राथमिकता देने की जरूरत है।
चाइल्ड लाइन की निर्देशिका डॉ. अंजू वाजपेयी ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। जिससे सभी बच्चों को उनका अधिकार दिलाया जा सके। चाइल्ड लाइन के समन्वयक भानू प्रताप ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिन बच्चों को किसी तरह की मदद की जरूरत है। उनके लिए किसी भी समय 1098 पर इसकी सूचना दे सकते है। ताकि प्रत्येक बच्चे का सर्वांगीण विकास हो सके। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन से सुमित व जानकी प्रसाद मौजूद रहे।

Twitter
21:46