मैकेनिकल-41 ने 9 जुलाई की राष्ट्रीय हड़ताल व अन्य मुद्दों पर बैठक में की चर्चा
मैकेनिकल-41 ने 9 जुलाई की राष्ट्रीय हड़ताल व अन्य मुद्दों पर बैठक में की चर्चा
यमुनानगर-16 मई।हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन(रजि.41) हैडऑफिस चरखी दादरी ब्रांच पीडब्ल्यूडी बीएंडआर यमुनानगर की मीटिंग पीडब्ल्यूडी(बीएंडआर) रेस्ट हाउस में संपन्न हुई इसकी अध्यक्षता ब्रांच प्रधान राजवीर ने कि व मंच संचालन सचिव ईशम सिंह ने किया मीटिंग में ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 20 मई 2025 की जगह 9 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय हड़ताल में शामिल होने,जगाधरी व यमुनानगर रेस्ट हाउस में कर्मचारियों की लगातार संख्या कम होने की वजह से भर्ती करने,संघ के सांगठनिक ढांचे में मजबूती करने,संघ की सदस्यता बढ़ाने के अलावा अन्य माँग मुद्दों पर लेकर विशेष चर्चा की गई मीटिंग में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान महीपाल सौदे व जिला सचिव गुलशन भारद्वाज ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि देश की केंद्रीय ट्रेड यूनियनों,सरकारी कर्मचारी परिसंघों व राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर चार लेबर कोड्स रद्द करने,आठवें वेतन आयोग का गठन करने, राज्य का अलग वेतन आयोग बनाने, सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, निजीकरण बन्द करने, साम्प्रदायिकता पर रोक लगाने, बेरोजगारी व मंहगाई कम करने आदि मांगों को लेकर देश के मजदूर व कर्मचारी 20 मई 2025 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था परन्तु देश की मौजूदा हालात को देखते हुए केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों, सरकारी कर्मचारी परिसंघों व राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ ने 20 मई को होने वाली राष्ट्रीय हड़ताल को स्थगित कर दिया है। अब हरियाणा प्रदेश में अन्य कर्मचारी संगठनों के साथ सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से सम्बन्धित सभी यूनियनों । संगठनों के द्वारा इस दिन हड़ताल पर जाने की बजाय विभागों में विरोध प्रदर्शन/गेट मीटिंग की जाएंगी। इस बारे सभी विभागों के अध्यक्षों को पत्र भी ईमेल कर दिया गया है। इस मौके पर मैकेनिकल-41 के चैयरमैन किशोर कुमार,कोषाध्यक्ष सुरेश पाल,ब्रांच कोषाध्यक्ष मेवाराम,ब्रांच चेयरमैन राजेंद्र कुमार आदि ने भी संबोधित किया