यमुनानगर में बाईपास पुल के नजदीक रेलवे लाइनों को पार करते हुए एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु
यमुनानगर में बाईपास पुल के नजदीक रेलवे लाइनों को पार करते हुए एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर ट्रॉमा सेंटर के शव ग्रह में 72 घंटे की शिनाख्त के लिए रखवा दिया। फिलहाल पुलिस अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने में जुटी है।
राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बुधवार को अधिक जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात को स्टेशन से मिली मीमो के माध्यम से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। रेलवे लाइनों के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है। उसका कद 5 फुट 5इंच, तंबूतरा चेहरा, शरीर पर सफेद टी शर्ट है जिसपर नाइक लिखा है और उसके दाएं हाथ पर स्टार बना हुआ है। शव की शिनाख्त न होने के चलते शव को 72 घंटे के लिए ट्रामा सेंटर में।रखवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्र में मृतक की पहचान करने में जुटी है।