यमुनानगर जिले के 176 गांवों में हरियाली बढ़ाने के लिए लगभग 17 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे, किसानों को पोपलर लकड़ी की पौध सब्सिडाइज्ड कीमत पर उपलब्ध करवाए जाएंगें -शिक्षा व वन मंत्री कंवरपाल।
यमुनानगर, 16 अप्रैल (सच की ध्वनि – ब्यूरो )- हरियाणा के वन एवं शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने जिला यमुनानगर में वन विभाग के चल रही विभिन्न प्रोजेक्टों का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ डीएफओ सूरजभान व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहे। शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल ने सभी जगहों का निरीक्षण करते हुए संतोष जाहिर किया। सर्वप्रथम शिक्षा मंत्री एनएच 344 हाइवें पर पहुंच कर उन्होंने पौधारोपण का जायजा लिया इसके बाद शिक्षा मंत्री छछरौली, डारपुर, जाटोंवाला क्षेत्रों में पहुंचे और कार्यो की प्रगति का जायजा लिया। शिक्षा मंत्री कंवरपाल अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को देखने गांव शहजादवाला पहुंचे व फलदार पौधों के बाग की प्रगति देखकर खुश हुए और कहा कि मात्र 9 महीनों में जो पौधे चल रहे हैं उनकी प्रोग्रेस 90 प्रतिशत से ऊपर है और यह एक बहुत बड़ी सफलता की निशानी है।
उन्होंने कहा कि गांव शहजादवाला की पंचायती जमीन 37.5 एकड़ भूमि पर फलदार पौधे लगाए है, इससे पंचायत की आमदनी भी बढ़ेगी और हरियाली व पर्यावरण भी बढ़ेगा। इसके बाद शिक्षा मंत्री कंवरपाल अपने पैतृक गांव बहादुरपुर पहुंचे। वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट को देखा और वहां पर संतुष्टि जाहिर की और कहा कि इसके अंतर्गत वन क्षेत्र को बढ़ाया जाएगा ताकि यहां पर और ज्यादा हरियाली हो। यमुनानगर हाइवे पर 27 किलोमीटर के क्षेत्र में पौधरोपण बढ़ाया जाएगा।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि इस बार हरियाणा में 3 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने डारपुर के जंगल में वन विभाग द्वारा लगाए गए पौधों में स्वयं पानी भी दिया व वहां कार्य कर रहे वृक्ष मित्र के कार्य की सराहना भी की।
डीएफओ सूरजभान ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग जिला यमुनानगर की भरपूर कोशिश रहेगी कि शिक्षा व वन मंत्री कंवरपाल द्वारा शुरू किए गए जिला यमुनानगर के सभी प्रोजेक्ट जल्दी से जल्दी कंप्लीट हो।
इस दौरान डीएफओ सुरजभान, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, भाजपा नेता गुलशन अरोड़ा, मंडल कोषाध्यक्ष गौरव गोयल, भाजपा नेता अनुज गोयल, विजयपाल सिंह, संदीप डारपुर, एआईपीआरओ स्वर्ण सिंह जंजोटर व पीएस सुखबीर कौशिक उपस्थित रहे।