पौधे हमारे जीवन का आधार है:खन्ना
पौधे हमारे जीवन का आधार है:खन्ना
-मुकंद लाल नेशनल कॉलेज में पौधा रोपण कर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
यमुनानगर, 15 अगस्त (सच की ध्वनि)- मुकंद लाल नेशनल कॉलेज में एनएसएस विभाग द्वारा 74वंे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एनएसएस अधिकारी डॉ महेश, डॉ दीपमाला, डॉ जितेंद्र और प्रोफेसर मनजीत रानी द्वारा की गई। इस अवसर पर एनएसएस अधिकारियों और एनएसएस वॉलिंटियर्स ने मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लगभग 10 पौधे रोपे। इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ राहुल खन्ना ने कहा कि पौधे हमारे जीवन को जीवंत बनाते हैं। अतः इन्हें पालना हमारा कर्तव्य है। हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है कि अपनी प्रकृति के संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान दें। एनएसएस वॉलिंटियर्स के साथ-साथ सभी विद्यार्थियों को भी इस बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधा रोपण करने के लिए प्रेरित किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों की रक्षा के लिए पर्यावरण की रक्षा करना आवश्यक है। उन्होंने सभी कार्यक्रम अधिकारियों एवं एनएसएस वाॅलंटियर्स को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में बधाई दी।