यमुनानगर

महिलाओं को सरकारी योजनाओं के बारे जागरूक किया

यमुनानगर, 23 नवंबर(सच की ध्वनि): एक सोच-नई सोच संस्था द्वारा मायापुरी स्थित रामा कृष्णा पब्लिक स्कूल में वार्ड नम्बर 22 की महिलाओं को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान महिलाओं को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, सीएसी कैडेट, टेली लॉ, टेली मेडिसिन और ई-स्टोर के बारे में जागरूक किया गया। आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को शहरी आजीविका मिशन से जुड़ना चाहिए। इस स्कीम के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होते है और यमुनानगर-जगाधरी नगर निगम सीपीओ विपिन गुप्ता के नेतृत्व में इस स्कीम का फायदा महिलाओं को मिल रहा है। महिलाओं को बताया गया कि अपने नजदीक सीएससी सेंटर पर जाकर वे निःशुल्क कानूनी सलाह और टेली मेडिसन के माध्यम से आयुर्वेदिक, होमियोपैथी और एलोपैथिक डॉक्टर से परामर्श भी ले सकती है, ताकि महिलाएं अपने परिवार को और अच्छे तरीके से देखभाल कर सकें। ई-स्टोर एप के माध्यम से अपनी दैनिक जरूरत का सामान घर पर आसानी से मंगवा सकती है और सीएसी कैडेट बनकर सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचा कर आर्थिक रूप से मजबूत हो सकती है। इस अवसर पर मानसी, सुनीता, रजनी, सोनाली, ऋतु, रूबी, सविता, सुमन, किरण, मोनिका, बबली और निर्मला विशेष रूप से मौजूद रही।

Twitter