नगर निगम, पालिकाओं और परिषदों में लगे कर्मचारियों को जिला स्तरीय प्रदर्शन 18 सितम्बर को
यमुनानगर, 17 सितम्बर (सच की ध्वनि)- 18 सितम्बर को जिला स्तरीय कर्मचारी सम्मेलन की तैयारियों के चलते नगर निगम यमुनानगर के पदाधिकारियों ने आज तृतीय-चतुर्थी श्रेणी के कर्मचारियों की मीटिंग ली। शाखा प्रधान राज कुमार धारीवाल ने कहा कि निगमों, पालिकाओं, परिषदों में लगे कर्मचारियों की ठेका प्रथा को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कर्मचारियों का ठेकेदार के द्वारा शोषण किया जा रहा है। ना ही उन्हें समय पर वेतन मिलता है और ना ही उन्हें कोरोना महामारी के चलते सुरक्षा उपकरण दिए गए है। इसलिए नगरपालिका कर्मचारी संघ द्वारा सभी जिलों में कर्मचारी सम्मेलन करके कर्मचारियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उसके बाद 23 सितम्बर को राज्य कमेटी द्वारा रोहतक में राज्य स्तरीय कर्मचारी सम्मेलन बुलाया गया है। महासचिव मांगेराम तिगरा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कलर्को की नियमित भर्ती के चलते निगमों, पालिकाओं और परिषदों में पहले से लगे आउटसोर्सिंग पर लगे कलर्कों की छंटनी की जा रही है। सरकार इनके साथ अन्याय करने का कार्य कर रही है। रोजगार देने की बजाए इनका रोजगार छीना जा रहा है। इसके इलावा तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में आउटसोर्सिंग के माध्यम से लगे कर्मचारी जैसे क्लर्क, चैकीदार, सेवादार, बेलदार, सफाई निरीक्षक, सफाई कर्मचारी, वाटर पंप ऑपरेटर, कनिष्ठ अभियंता, हेल्पर, सुपरवाइजर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, सीवरमैन, सफाई दरोगा हैड, माली, आदि तमाम कर्मचारियों का ठेका खत्म करके उन्हें पेरोल पर नहीं लिया गया तो रोहतक में बड़े आंदोलन का ऐलान किया जाएगा और राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी मौजूदा सरकार की होगी। मौके पर प्रवेश परोचा, जरनैल सिंह चनालिया, जनक राज पपला, रोहताश, रमन, श्री चंद और तमाम तृतीय चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी उपस्थित रहे।