गुरू नानक गल्र्स काॅलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
-छात्राओं ने रनिंग, साइकलिंग, जॉगिंग, योगा व अन्य गतिविधियां करते हुए भेजी वीडियो
यमुनानगर, 29 अगस्त(सच की ध्वनि)- गुरू नानक गल्र्स काॅलेज, संतपुरा में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, एनसीसी यूनिट और योगा एंड फिटनेस क्लब की ओर से ऑनलाइन गतिविधियां और प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। जिसमें काॅलेज की छात्राओं ने ही नहीं उनके परिवार के सदस्यों ने भी भाग लिया। फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष डाॅ मीनाक्षी गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद का जन्म दिवस व राष्ट्रीय खेल दिवस काॅलेज प्रांगण में धूमधाम से मनाया जाता था, लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के चलते यह दिवस काॅलेज की छात्राओं को घरों पर ही रह कर मनाना पड़ा।वैसे तो जबसे लाॅकडाउन हुआ है तबसे ही छात्राओं को घरों पर रहते हुए स्वस्थ और फीट रहने के लिए प्रतिदिन फिजिकल एक्टिविटी करने और अपने परिवार के सदस्यों को भी इसके लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया है। जिसे सभी छात्राएं बखूबी कर भी रही है। एनसीसी ऑफिसर डाॅ गीतू खन्ना ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर छात्राओं को प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट के बारे में भी विस्तार से बताया गया है।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर छात्राओं को रनिंग, साइकलिंग, जॉगिंग, योगा करने और इसकी वीडियो बनाकर भेजने के लिए कहा गया। साथ ही ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। डाॅ प्रवीण नारंग ने बताया कि प्रतियोगिताओं के परिणाम ऑनलाइन घोषित किए गए। उन्होंने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की परजिन्द्र कौर प्रथम, प्रीति द्वितीय, निरंजन कौर तृतीय और बीकाॅम द्वितीय वर्ष की छात्रा सुरभी ने सांत्वना पुरस्कार जीता। इसके अलावा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में बीए फाइनल की रीया ठाकुर प्रथम, मधुबाला द्वितीय और शालू तृतीय स्थान पर रही।
काॅलेज की कार्यकारी प्रिंसिपल डाॅ पूनम के आहलूवालिया ने सभी छात्राओं को इस दिवस की बधाई दी और कोरोना काल में सभी को स्वस्थ रहने के लिए रोजाना फिजिकल एक्टिविटी करते रहने के लिए प्रेरित किया। काॅलेज डायरेक्टर डाॅ वरिन्द्र गांधी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर स्पोर्टस कमेटी और योगा एंड फिटनेस कल्ब के सभी सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने छात्राओं को कोरोना वायरस से बचाव संबंधित सभी हिदायतों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।