यमुनानगर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर पोषण अभियान-2020 तथा महिला कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

यमुनानगर, 17 सितम्बर (सच की ध्वनि)- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र दामला के प्रांगण में इफको तथा कृषि विज्ञान केन्द्र दामला द्वारा संयुक्त रुप से पोषण अभियान-2020 तथा महिला कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र दामला के वरिष्ठ संयोजक डाॅ एनके गोयल, वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. अनिल कुमार, मुख्य क्षेत्र प्रबंधक इफको विरेन्द्र कुमार, पंकेश सुपरवाईजर, कृषि विज्ञान केन्द्र दामला के अन्य वैज्ञानिकगण सहित 70 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा महिला किसानों ने भाग लिया।


इस अवसर पर घनशाम दास अरोड़ा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सभी की ओर से हार्दिक बधाई दी तथा उनकी दीर्घायु की कामना की। उन्होंने इफको, कृषि विज्ञान केन्द्र तथा अंगनबाड़ी की सुपरवाईजर को धन्यवाद दिया कि इस शुभ अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने देश में कुपोषण की समस्या विशेष कर बच्चों में इस से होने वाली बिमारियों पर प्रकाश डाला तथा सभी उपस्थित से उम्मीद जताई कि वो पोषण अभियान को सफल बनाने में पूरा सहयोग देंगी। उन्होंने कहा कि इस देश नें हमें सब कुछ दिया है तथा हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी अपने देश को कुछ देकर जाएं। उन्होंने बताया कि कुछ आंगनबाडी बहुत ही अच्छा कार्य कर रही हैं, जबकि कुछ अन्य में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ता गांव में कुपोषण तथा साफ सफाई के प्रति जागरुकता फैलाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम अपना कार्य इमानदारी से करते हैं तो हमारे घर परिवार में सुख शान्ति रहती है, समृद्धि आती है तथा हमारे बच्चे भी सही मार्ग पर चलते हैं।
मुख्य क्षेत्र प्रबन्धक इफको विरेन्द्र कुमार मिगलानी ने कहा कि इफको का गठन विशेष रुप से किसानों तथा उनके परिवारों को मदद के लिए किया गया था तथा पिछले 53 साल से इफको इस कार्य को सफलतापूर्वक कर रही है। उन्होंने बताया कि इफको द्वारा किसानों के आर्थिक विकास तथा उनके परिवार को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतू कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसके साथ-साथ किसानों को नई कृषि तकनीकी जानकारी देने हेतू भी समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
डाॅ एनके गोयल ने मुख्यातिथि अन्य अधिकारियों तथा उपस्थित महिलाओं का स्वागत किया तथा बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी को सब्जियों के बीज के किट तथा आम के पेड उपलब्ध करवाए जाएंगे, जोकि कुपोषण को दूर करने में एक प्रभावशाली कदम होगा। डा अनिल कुमार नें बच्चों तथा महिलाओं तथा पुरुषों में कुपोषण से होने वाली बिमारियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यदि छोटे बच्चों को संतुलित आहार न दिया जाए तो उनके दिमाग तथा अन्य अंगों का विकास सही प्रकार से नहीं हो पाता तथा वह शारिरिक तथा मानसिक रुप से कमजोर रह जाते हैं। इस लिए आरम्भ से ही बच्चों को संतुलित आहार देना चाहिए। उन्होंने मौसमी फलों तथा सब्जियों का अधिक से अधिक सेवन करने को कहा। पंकेश ने सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं से कहा कि वो आंगबाडी में जहां भी जगह उपलब्ध है, पेड़़ तथा सब्जियां अवश्य लगाएं तथा इस महत्वाकांक्षी योजना में अपना पूरा योगदान दें। इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं को सब्जी के बीज की किट जिस में गाजर, मूली, पालक, मेथी तथा धनिया के बीज शामिल हैं तथा आम के पेड़ निःशुल्क वितरित किए गए।

Twitter
22:22