यमुनानगर

जिला उपायुक्त ने जिला धान मिलिंग कमेटी की बैठक ली

यमुनानगर, 28 सितम्बर(सच की ध्वनि)-उपायुक्त मुकुल कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में जिला धान मिलिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक कमल दीप गोयल, जिलें की सभी खरीद ऐजेन्सियों के प्रबन्धकों, मार्केट कमेटी के सचिव, राईस मिल एसोसिएशन के सदस्यों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने बैठक के दौरान 22 सितम्बर 2020 को खरीद प्रबन्धों के सम्बन्ध में विचार किये गये बिन्दुओं पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी मार्केट कमेटी के सचिवों को निर्देश दिये गये कि धान खरीद सीजन शुरू होने से पहले-2 सभी औपचारिकताऐं पूरी कर ली जाए ताकि किसानों को उनकी फसल बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो तथा सभी सचिवों के माध्यम से किसानों को निर्देश दिए जाऐ कि वे अपनी फसल को सुखाकर मण्डी लाए तथा मार्केट कमेटी द्वारा बनाए गए शैडयूल अनुसार तथा मण्डी में धान लेकर आने के संदेश प्राप्त होने के बाद ही अपनी फसल मण्डी में लेकर आए।
उन्होंने बताया कि किसान मंडी में अपनी फसल सूखाकर ही लाए ताकि किसानों को फसल का सही समय पर तथा उचित मुल्य मिल सके। क्योंकि इस वर्ष खरीद कार्य ई-खरीद प्रणाली के तहत खरीद कार्य हो रहा है। जिसके लिए आवश्यक है कि किसान फसल लेकर मण्डी में आए तो अपना आधार कार्ड या मोबाईल साथ लेकर क्योंकि गेट पास तभी कटेगा जब किसान के पास आनलाईन ई-खरीद प्रक्रिया के तहत ओ.टी.पी. इन्द्राज होगा।
उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी राईस मिल एसोसिएशन के सदस्यों को निर्देश दिए कि वर्ष 2017-18 के लिए हरिायाणा सरकार द्वारा जारी की गई पोलिसी में दी गई हिदायातों की पालना की जाए तथा पोलिसी में किए गये बदलावों को लागू करने बारे भी निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित जिले के ऐसे राईस मिलरों को सख्त निर्देश दिए गऐ जिन्होंने अभी तक खरीफ  वर्ष 2019-20 में पूर्ण देय सी.एम.आर. का प्रेषण भारतीय खाद्य निगम को नहीं किया है। उन्हें निर्देश दिए कि वे भारत सरकार द्वारा सी0एम0आर0 डिलीवरी के लिए बढाए गए समय  15 अक्तूबर 2020 तक हर हाल में पूर्ण सी0एम0आर0 का भुगतान भारतीय खाद्य निगम को करना सुनिश्चित करे अन्यथा उनके विरुद्ध विभागीय/कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जाऐगी।
Twitter