यमुनानगर

एक दिवसीय बेसिक फर्स्ट एड ट्रेनिंग का हुआ आयोजन

‏यमुनानगर, 22 सितम्बर(सच की ध्वनि): भारतीय रैडक्रास सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ़ की ओर आए फर्स्ट एड एवं होम नर्सिंग, राज्य प्रशिक्षण अधिकारी, संजीव धीमान ने रैडक्रास कार्यालय में चल रही एक दिवसीय बेसिक फर्स्ट एड ट्रेनिंग का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि वाहन चालक लाईसैंस आवेदकों की सुविधा के लिए भारतीय रैडक्रास सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ़ ने आज से ऑनलाईन प्रशिक्षण प्रणाली पूरे हरियाणा में शुरू कर दी गई है। जिला यमुनानगर के वाहन चालक लाईसैंस आवेदनकर्ता एक दिवसीय फर्स्ट एड ट्रेनिंग ऑनलाईन प्राप्त करने हेतु साइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतंर्गत आवेदक को ऑनलाईन फीस जमा करवाने प्रशिक्षण प्राप्त करने व अपना प्रमाण पत्र प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए मो0 न0 7206560551 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि किसी भी कार्य दिवस के दौरान रैडक्रास कार्यालय सेक्टर-17 जगाधरी में आकर जानकारी ले सकते हैं।

ū
इस अवसर संस्था के जिला प्रशिक्षण अधिकारी शशी भूषण ने बताया कि भारतीय रैडक्रास सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा द्वारा एक दिवसीय बेसिक फर्स्ट एड ट्रेनिंग हेतु की गई पहल बहुत ही सराहनीय है। इससे युवाओं के आने-जाने में जहां समय की बचत होगी वहीं कोरोना वायरस से बचाव में काफी लाभ मिलेगा। इसलिए उन्होंने आवेदकों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की।
राज्य प्रशिक्षण अधिकारी ने रैडक्रास द्वारा रोट्रैक्ट, यमुनानगर के माध्यम से जिला रक्तकोष ट्रॉमा सैंटर में आयोजित रक्तदान शिविर का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया एवं युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शीशपाल सिंह सोही कार्यक्रम अधिकारी ने संजीव धीमान को संस्था द्वारा रक्तदान क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का अवलोकन करवाया और बताया कि यह दान एक ऐसा दान है। जिसे एक मानव ही दूसरे मानव के लिए दान देकर उसकी जान बचाता है। उन्होंने बताया कि जब भी जिला रक्तकोष में रक्त की कमी होती है तो यह संस्था इस कमी को दूर करती हैं। इस अवसर पर ऋषिपाल त्यागी, विजय सिंह, राज कुमार, कंवरपाल त्यागी, प्रवक्ता विरेन्द्र व रविन्द्र कुमार मौजूद रहे।

Twitter