हरियाणा स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात
यमुनानगर, 28 सितंबर(सच की ध्वनि): हरियाणा स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षामंत्री कंवर पाल गुर्जर से मुलाकात की। इस दौरान एसोसिएशन के चीफ पैटर्न एसपी बवेजा, सेक्रेटरी सुबह सिंह पंजेटा, प्रेसिडेंट विक्रम लूथरा, कार्यकारिणी अधिकारी वीरेंद्र आर्य, प्रेस प्रवक्ता नरेंद्र आहूजा, दीपक, विवेक तथा भरत ने शिक्षा मंत्री के सुस्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने उन्हें 2003 से पहले अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों को स्थाई करने का आश्वासन याद दिलवाया और एफीलिएशन के लिए बोर्ड को दिशा निर्देश देने के लिए कहा।
शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने तुरंत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात की तथा कहा कि 2003 से पहले अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों की मान्यता को जल्द से जल्द स्थाई किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस मामले में आवश्यक हो तो कानूनी सलाह लेकर जितना जल्दी संभव हो सके इन स्कूलों के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट जारी की जाए।
इसके साथ ही शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि स्थाई मान्यता का मामला चाहे जो भी हो इससे पहले हर वर्ष की भांति मान्यता की एक साल की एक्सटेंशन जल्द जारी की जाए ताकि इन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की शिक्षा में कोई समस्या न आए। एसोसिएशन के सदस्यों ने मंत्री कंवर पाल का धन्यवाद किया।