हवन यज्ञ कर मनाया विश्वकर्मा दिवस
रोहतक, 15 नवम्बर (सच की ध्वनि): विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष्य में राड़ रोड स्थित फर्नीचर मार्केट के दुकानदारों द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन कर अपने औजारों की पूजा-अर्चना की गई। आयोजन समिति के सचिव देवी सिंह सैनी ने बताया कि हवन के बाद लड्डू बांटकर दुकानदारों व अन्य लोगों को विश्वकर्मा दिवस की बधाई दी गई। साथ ही उन्हें भगवान विश्वकर्मा द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर रेडी टू हेल्प (आरटीएच) के संस्थापक विजय कुमार सैनी, संरक्षक रोहतास आर्य, सुनील सैनी, ईश्वर सिंह, ओमप्रकाश, रामफल छिकारा, चौधरी राम बुद्विराजा, योगेश, सत्यमित्र आर्य, प्रार्ची आर्य, संतोष आर्य, आशा रानी, पूनम, राज, नीतिन, सविता आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।