यमुनानगर

दो शातिर चोर गिरफ्तार

यमुनानगर, 13 नवम्बर(सच की ध्वनि): पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार कार्य करते हुए गांधीनगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जो अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 11 नवम्बर, 2020 को गौरव चौधरी पुत्र चंद्रप्रकाश वासी गोविंदपुरी ने थाना गांधीनगर में एक शिकायत दर्ज कराई कि उसका सरोजनी कॉलोनी यमुनानगर में दफ्तर है। कोई नाम पता ना मालूम चोर उसके दफ्तर से एक एलईडी, एक पंखा वा लोहे की खिड़की चोरी करके ले गए हैं। इस शिकायत पर थाना गांधीनगर में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

इंचार्ज थाना अनिल राणा ने चोरों की तलाश के लिए एसआई बीरेंद्र के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। एएसआई बिरेंद्र ने गुप्त सूचना पर आरोपी रमन कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार वासी गुरु तेग बहादुर चौक व अजय कुमार पुत्र राजेश कुमार वासी चोपड़ा गार्डन गांधीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जो माननीय अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा।

Twitter