टॉप न्यूज़

21000 किलोमीटर का सफर तय कर 21 मई की मंजिल की ओर बढे नवीन जयहिंद 1000 परशुराम के चेले संभालेंगे कार्यक्रम की व्यवस्था एक लाख लोगों के प्रसाद की तैयारी मुंडन के बिना नेताओ की नो एंट्री ढोल नगाड़ो के साथ होगा अथिति सत्कार , स्वेच्छा से कराये मुंडन

शनिवार को नवीन जयहिंद रोहतक स्थित बाग में पत्रकारों से रूबरू हुए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नवीन जयहिंद ने हरियाणा के सभी  पत्रकार साथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी चुनौतियों और दबाव के  बाद भी उन्होंने परशुराम जन्मोत्सव की खबर  को  प्रमुखता से  दिखाया जिस  कारण आयोजन के  प्रचार -प्रसार में काफी मदद मिली। जयहिंद ने सभी पत्रकार साथियों को 21 मई रविवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव का निमंत्रण भी दिया। नवीन जयहिंद पिछले 50 दिनों से प्रदेश के 22 जिलों,  ब्लॉक स्तर व गाँव- गाँव  में जा कर 21 मई रविवार भगवान परशुराम जन्मोत्सव का न्यौता दे रहे है । अपनी मंजिल पाने के लिए उन्होंने इन 50 दिनों में 21 हजार किलोमीटर से भी अधिक का सफर तय किया है।  साथ ही उन्होंने 21000 लोगों को उन्होंने व्यक्तिगत रूप से न्योता दिया है । जयहिन्द ने बताया कि वे जहां भी न्योता देने के लिए गए वहां पर 36 बिरादरी के भाईचारे ने उनका स्वागत किया,  युवाओं में उन्होंने जो जोश देखा ऐसा जोश उन्हें कहीं भी देखने को नहीं मिला ।  युवाओं में सरकार के प्रति गुस्सा भी था और भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाने के लिए जोश और जुनून भी । जयहिन्द ने बताया सरकार ने पहरावर की जमीन  आखिरकार जनता के नाम कर दी है यह जीत उन सभी की है जो पिछले 1 साल से दिन-रात समाज के लिए काम कर रहे हैं, तन-मन-धन अपना निछावर कर रहे हैं चाहे वह 2 मिनट ही क्यों न दे रहे हो । इस जीत का सारा श्रेय जयहिंद ने 36 बिरादरी के भाईचारे की, फरसाधारियो, मुंडन धारियों को दिया है । प्रेस वार्ता के दौरान नवीन जयहिंद ने कहा कि जितने भी भगवान परशुराम के भगत जन्मोत्सव के आयोजन में आएंगे वह सभी अपनी गाड़ियों पर झंडे और पोस्टर लगाकर आएं ताकि प्रशासन को किसी भी तरीके से परेशानी न हो।  जयहिंद ने साथ ही कहा कि यह जन्मोत्सव भगवान परशुराम के सम्मान में और जश्न के जीत के रूप में मनाया जा रहा है जो कि पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा।

Twitter