यमुनानगर

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान कार्यक्रम में सभी विभाग करें सहयोग, जिले में लिंगानुपात में हो बढोतरी- डीसी राहुल हुड्डïा।

यमुनानगर, 19 मई-उपायुक्त राहुल हुड्डïा ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत सभी विभाग अपने-अपने तरीके से काम करें ताकि जिले का लिंगानुपात समान किया जा सकें। जिस भी क्षेत्र में लिंगानुपात कम है उस क्षेत्र में सर्वे किया जाए, जिले में इसका ध्यान रखे कि कोई भी लिंग की जांच करवा कर गर्भपात न करवाए। महिला एवं बाल विकास विभाग के आकंड़े के अनुसार 1000 लडक़ों पर 960 लड़कियों की संख्या है।
उपायुक्त शुक्रवार को जिला सचिवालय के सभागार में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार के नए आदेशानुसार और नए 8 विभाग जोड़े है। इन सभी विभागों को मिलकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के अभियान में भाग लेना है। इन विभागों में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, स्कील डवलपमैंट में आईटीआई,  जिला कल्याण विभाग, पंचायत विभाग, ग्रामीण विभाग, शहरी विकास विभाग को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा इन विभागों के लिए कलैण्डर भी बनाया गया है जिसके तहत इन विभागों को अपनी गतिविधियां चलानी है।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी बलजीत कौर ने बताया कि  जिले के ग्रामीण क्षेत्र में गांव-गांव लिंगानुपात का सर्वे करवाया गया है। सर्वे के अनुसार 1000 लडक़ों पर 960 लड़कियां पाई गई। उन्होंने बताया कि जिले में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम का कार्य आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर व एएनएम द्वारा किया जा रहा है। यह कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं की जानकारी प्राप्त करती है और महीने में दो दिन 8 व 22 तारीख को बैठक आयोजित की जाती है। इस बैठक में महीने में किए गए कार्यो की समीक्षा की जाती है। उन्होंने बताया कि जिले में लिंगानुपात में बढ़ोतरी हो इसके अनेक तरीके अपनाए जा रहे है। गर्भवती महिलाओं की पहचान स्थानीय स्तर पर की जा रही है।
इस मौके पर एडीसी आयुष सिन्हा, सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह, डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, डीईओ विनोद कौशिक, खेल अधिकारी राजेन्द्र पाल गुप्ता, जिला कल्याण अधिकारी अनु बंसल, सीडीपीओ कुसुम व तरविन्द्र कौर, पुलिस की ओर से इंस्पैक्टर सोमवती व डीसीपीओ रंजन शर्मा उपस्थित रहे।
Twitter