यमुनानगर

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, आला अधिकारियों ने जांची सुरक्षा व्यवस्था

   

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, आला अधिकारियों ने जांची सुरक्षा व्यवस्था ।

पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने सुरक्षा व्यवस्था लिया जायजा, दिए जरुरी दिशा निर्देश ।

                    14 मार्च सोमवार को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जिला यमुनानगर में एक रैली को संबोधित करेंगे। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर जिला में पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आये व जिला पुलिस के करीब 4 हजार महिला एवं पुलिस जवानों को वीवीआईपी सुरक्षा डयूटियों पर तैनात किया गया है। माननीय प्रधानमंत्री के जिला में आगमन के दौरान सुरक्षा डयूटियां दिन व रात की शिफ्टों में तैनात रहेंगी। इन सुरक्षा डयूटियों को लेकर पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने उपरान्त सुरक्षा मे तैनात सभी अधिकारियों को दिए जरुरी दिशा निर्देश ।

*माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात:श्री शत्रुजीत कपूर*  

                उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के जिला आगमन पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। हरियाणा पुलिस ने पर्याप्त पुलिस बल तैनात करके सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने आज माननीय प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने उपरान्त विभिन्न जिलो से आए हुए पुलिस अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। उन्होने कहा कि वीवीआईपी आगमन के दौरान ड्यूटी मे किसी प्रकार लापरवाही सहन नही की जाएगी।

                   इससे पहले महानिदेशक हरियाणा माननीय प्रधानमंत्री, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तचर विभाग श्री सौरभ सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री संजय कुमार,आईजी सिक्योरिटी मनीष चौधरी,आईजी अंबाला मंडल श्री शिवास कविराज, पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल, मोहित हांडा, राजेश कालिया, पूजा डबरा, मुकेश मल्होत्रा, भूपेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, सुमित कुमार, करण गोयल, एडिशनल एसपी सृष्टि गुप्ता, मनप्रीत सिंह सूदन ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और सभी तैयारियां पूरी करने के लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

*ड्रोन व गलाईडर उडाने पर रहेगी पाबंदी*

                   माननीय प्रधानमंत्री के दोरे के दौरान शहर में किसी भी प्रकार के गलाईडर व ड्रोन उडाने पर पाबंदी रहेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी कम्पनी या व्यक्तिगत गलाईडर या ड्रोन उडाने की अनुमति नही दी जाएगी। इस संबंध में सभी थाना प्रभारी व रैली स्थल में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को इस बारे में स्पष्ट निर्देश दिये गये है ।

*सीसीटीवी कैमरों की मदद से महोत्सव के चप्पे- चप्पे पर नजर, एन्टी सेबोटेज टीम द्वारा चेकिंग जारी।* 

                जिला पुलिस द्बारा सीसीटीवी की मदद से जिला यमुनानगर में व रैली स्थल पर व अन्य स्थानों पर निगरानी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने बताया कि शरारती तत्वो व अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिये प्रशासन द्बारा सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं जिनकी मदद से हो रही हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ-साथ रैली स्थल के आसपास जिला पुलिस व कमांडो दस्ते द्वारा रैली स्थल के चारों ओर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जिला पुलिस की टीमो द्वरा शहर के होटलों व धर्मशालाओं को चैक किया जा रहा है। रैली स्थल में आने के लिए सभी गेटो पर मैटल डिटेक्टर लगाये गये हैं। रैली में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इन मैटल डिटेक्टरो से होकर गुजरना होगा। रैली स्थल में वर्दी के साथ-साथ सादे कपड़ो में भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

Twitter
18:11