यमुनानगर

दीवार तोड़ पशु बाड़े से चार बकरियां हुई चोरी

यमुनानगर, 09 सितम्बर(सच की ध्वनि)- बिलासपुर के गांव चंदाखेड़ी में चोरों ने पशु बाड़े की दीवार तोड़कर वहां से चार बकरियां चोरी कर ली। बकरियों की कीमत 10-12 हजार रुपये थी। उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता दर्शन लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रोज की तरह छह सितंबर को वह बकरियों को पशु बाड़े में बांध कर घर आ गया था। सुबह जब वह उन्हें देखने बाड़े में गया तो बाड़े की दीवार टूटी हुई थी। जब उसने बकरियों की जांच की तो वहां से चार बकरियां गायब थी। आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति ने दीवार तोड़कर उसकी बकरियों को चोरी किया है।

Twitter