डी. ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी में महर्षि दयानंद जयंती पर किया गया वैदिक यज्ञ
यमुनानगर,( सच की ध्वनि, ब्यूरो ,)12 फ़रवरी,
डी. ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी में महर्षि दयानंद जयंती पर किया गया वैदिक यज्ञ । आर्य समाज एक ऐसी संस्था जो कई वर्षों से मानवता की सेवा तथा समाज के विकास एवं उत्थान के लिए कार्यरत है। इस संस्था के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती जी की जयंती पर उनकी दी गई शिक्षाओं पर चलने का प्रण करते हुए तथा समाज के लिए महर्षि के किए गए कार्यों तथा व्यक्तिगत, सामाजिक एवं राष्ट्रीय उत्थान के लिए उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए यज्ञ का आयोजन किया गया।यज्ञ में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपड़ा ने अध्यापिका मोनिका, श्वेता गुप्ता, अंजू शर्मा, सोनिया मखीजा तथा अध्यापक होशियार सिंह व सागर तथा विद्यार्थियों के साथ आहुति दी। कक्षा छठी की छात्राओं प्रिया, नंदिनी व देवांशी ने भजन प्रस्तुत किया तथा रूहान ने स्वामी दयानंद जी का जीवन परिचय देते हुए भाषण प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपड़ा ने कहा कि महर्षि दयानंद जी का जीवन उच्च आदर्शों एवं मूल्यों का परिचायक है। आर्य समाज की स्थापना द्वारा विद्यार्थियों को ऐंग्लो- वैदिक शिक्षा देने की महर्षि की सोच ने समाज में एक नई जागृति पैदा की हैं। वेदों पुराणों में समाहित ज्ञान शिक्षा एवं उपदेशों को जन तक पहुंचाने के लिए स्वामी जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन न्योछावर कर दिया। यह स्वामी जी के प्रयासों का ही फल है कि समाज अज्ञानता,अंधविश्वास एवं आडंबरों के अंधकार से बाहर निकल पाया तथा समाज को तरक्की उन्नति व समृद्धि की एक नई राह मिली है। महर्षि दयानंद जयंती के पावन अवसर पर बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले कक्षा आठवीं व दसवीं के छात्रों के अच्छे परीक्षा परिणाम की कामना करते हुए सभी ने प्रार्थना की तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपड़ा ने छात्रों पर आशीर्वाद स्वरूप पुष्प वर्षा करते हुए छात्रों से मेहनत,लगन एंव बिना किसी मानसिक तनाव के बोर्ड परीक्षा देने की सलाह दी।