दमकल कर्मियों ने महानिदेशक के आदेशों की जलाई प्रतियां,18 को देंगे सीएम को ज्ञापन-गुलशन भारद्वाज
दमकल कर्मियों ने महानिदेशक के आदेशों की जलाई प्रतियां,18 को देंगे सीएम को ज्ञापन-गुलशन भारद्वाज
यमुनानगर-14 अगस्त(सच की ध्वनि, रविन्द्र मैहता)अग्निशमन विभाग में कार्यरत अनुबंधित दमकल कर्मचारियों ने डीसी ऑफिस के सामने अनाज मंडी में सैंकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर महानिदेशक अग्निशमन के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए और महानिदेशक द्वारा 21-22 अगस्त की हड़ताल में भाग लेने वाले दमकल कर्मचारियों पर विभागीय कारवाई के आदेशों की प्रतियां जलाने के उपरांत जलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए मिनी सचिवालय पहुँचकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सोनू राम की मार्फ़त मुख्यमंत्री के नाम दमकल कर्मियों की 11 सूत्रीय माँगो का ज्ञापन सौंपा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान गुलशन भारद्वाज ने किया और मंच संचालन जगाधरी इकाई सचिव रिंकु कुमार ने किया। जिला प्रधान गुलशन भारद्वाज ने अपनी बात रखते हुए बताया कि फायर कर्मचारीयो की मांगो का पिछले लम्बे समय से समाधान नही हो पा रहा है। इस सदंर्भ में नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा व सरकार के मध्य पालिका, परिषदो, निगमो व फायर के कर्मचारीयो की मांगो के समाधान हेतू कई दौर की वार्ता में फायर कर्मचारीयो की माँगो का समाधान करने का सरकार ने विश्वास दिलाया था इन मांगो का समाधान न होने के कारण नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा ने हरियाणा सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की हुई है। जिसका नोटिस, पालिका व फायर के कर्मचारीयो के मांग पत्र सहित सरकार को भेजा हुआ है।हरियाणा अग्निशमन विभाग कर्मचारी युनियन ने भी अपनी मांगो के समाधान हेतू नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के साथ पुर्व की भांति 21 अगस्त से हड़ताल व अन्य आदोलनो में पुरी तरह से भाग लेने का निर्णय लिया है। लेकिन फायर महानिदेशक महोदय द्वारा बीते 9 अगस्त को को धमकी भरा एक पत्र जारी कर यह आदेश दिया है कि जो भी फायर कर्मचारी इस आंदोलन मे शामिल होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।हरियाणा अग्निशमन विभाग कर्मचारी युनियन अग्निशमन महानिदेशक द्वारा जारी किये गये धमकी भरे पत्र का विरोध करती है और माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से अनुरोध करते है कि आप स्वंय हस्तक्षेप कर अग्निशमन विभाग के कर्मचारीयो की मांगो के समाधान हेतू बैठक का समय व स्थान सुनिश्चित कर फायर के कर्मचारीयो की मांगो का समाधान करे।अन्यथा दमकल विभाग का तमाम कर्मचारी 21 व 22 अगस्त की दो दिवसीय हड़ताल में बढ़चढ़कर भाग लेगा इससे अगर जनता को कोई परेशानी होती है तो इसके लिए खुद सरकार जिम्मेदार होगी। इस अवसर पर एसकेएस से जिला प्रधान महिपाल सौदे,प्रेम प्रकाश,किशोर कुमार रिटायर्ड संघ से सोमनाथ, जोत सिंह जरनैल चिनालिया, विनोद त्यागी, अग्निश्मन से विजेंदर सिंह,विक्रम,राजकुमार, अमृतपाल सिंह,संदीप,तरसेम चंद,वीरेंद्र धीमान,विक्की वालिया,अभिषेक व सतनाम सिंह आदि उपस्थित रहे।
माँगे
1327 पे-रोल एवं 212 कौशल पर लगे ड्राइवर एवं फायरमैन को फायर ऑपरेटर के सृजित पदों पर समायोजित कर पक्का किया जाए,तब तक 2063 फायर ऑपरेटर की भर्ती पर रोक लगाई जाए।
अनुबंध 1327 कर्मचारियो पर निगम रेट लागू किया जाए।
फायर काल के दौरान घायल होने पर कर्मचारियों का इलाज विभाग द्वारा करवाया जाए।
अनुबंधित सेवानिवृत दमकल कर्मचारियों को पेंशन का लाभ दिया जाए।
सभी भत्तों सहित समान काम समान वेतन दिया जाये।
पे-रोल व कौशल निगम के फायर कर्मचारियों का पिछले 4 वर्ष से रूके हुये वेतन में बढौत्तरी करने तथा एरियर का भुगतान करने।
सभी दमकल कर्मियों को 440 रूपये मासिक धुलाई भत्ता देने।
हरियाणा पुलिस की तर्ज पर 5 हजार रूपये जोखिम भत्ता देने।
कौशल निगम की तर्ज पर पे-रोल के फायर कर्मचारियों को स्वेच्छा से गृह जिला अलॉट करने।
सरकार द्वारा फायर कर्मचारियों के साथ वर्दी भत्ते में किए गए भेदभाव को दूर करते हुये हरियाणा पुलिस के समान वर्दी भत्ता दिया जाये।
नियमित दमकल कर्मियों को बिना शर्त एसीपी व प्रमोशन का लाभ दिया जाए।