यमुनानगर

प – 28.02.2024
अपराध शाखा- 2 व थाना शहर जगाधरी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जगाधरी निवासी हितेश राणा की हुई हत्या के मामले में मृतक के लड़के व उसकी पत्नी को किया गिरफ्तार।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा- 2 व थाना शहर जगाधरी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दिनांक 25 फरवरी को द्वारकापुरी कालोनी निवासी 40 वर्षीय हितेश राणा की हुई हत्या के मामले में मृतक के लड़के भानुज राणा व उसकी पत्नी पिंकी रानी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया। आरोपियों को कल कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
थाना प्रबंधक जगाधरी नरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वारकापुरी कालोनी निवासी 40 वर्षीय हितेश राणा की हत्या उसके ही बेटे भानुज व पत्नी पिंकी ने की। दोनों ने उसका परने से गला दबाकर हत्या कर दी। फिर शव की पहचान छिपाने के लिए दादूपुर नलवी नहर के पास लाकर जला दिया। शहर जगाधरी थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रबंधक ने बताया कि मृतक हितेश राणा शराब का आदी था। वह नशे में पत्नी व बेटे के साथ मारपीट करता था। इस बात को लेकर अक्सर घर में झगड़ा रहता था। जिसके चलते 25 फरवरी की रात को बेटे भानुज व पत्नी पिंकी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। फिर शव को पहचान छिपाने के लिए कार में गांव के जडौदी पास दादूपुर नलवी नहर पर लेकर आए और जला दिया।
थाना प्रबंधक ने बताया कि उनको शिकायत मिली थी कि 25 फरवरी की रात लगभग साढ़े नौ बजे हितेश घर से किसी को रुपये देकर आने की बात कहकर निकला था। घर से उसने अपनी पत्नी से 15 हजार रुपये लिए और दस हजार रुपये उनके पास थे। यह रुपये लेकर वह घर से चला गया था। इसके बाद वापस नहीं लौटा। सोमवार की सुबह उसका शव जडौदी के पास दादूपुर नलवी नहर पर मिला। शव को पहचान छिपाने के उद्देश्य से जला दिया गया था लेकिन मृतक की एक बाजू किसी तरह जलने से बच गई। जिस पर उसका नाम गूंदा हुआ था। जिससे ही उसकी शिनाख्त हुई थी।

Twitter