यमुनानगर

नालों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर शुरू, मानसून में नहीं होगा जलभराव 

जेसीबी की मदद से की जा रही बड़े नालों की सफाई, लगाई गई है स्पेशल टीमें

नालों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर शुरू, मानसून में नहीं होगा जलभराव 

जेसीबी की मदद से की जा रही बड़े नालों की सफाई, लगाई गई है स्पेशल टीमें

नालों की सफाई का जोन एक में 64.84 लाख व जोन दो में 76.75 लाख का टेंडर अलॉट

मेयर व अतिरिक्त निगमायुक्त ने लिया सफाई कार्यों का जायजा

यमुनानगर। नगर निगम द्वारा दोनों जोन में नालों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। मानसून से पहले दोनों जोन में नालों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इससे मानसून में बारिश होने पर जलभराव की स्थिति नहीं होगी। जोन नंबर एक में 64.84 लाख की लागत से नालों की सफाई की जाएगी, वहीं 76.75 लाख की लागत से जोन दो के नाले साफ किए जाएंगे। दोनों जोन में टेंडर अलॉट होने के बाद नालों की सफाई का कार्य बड़े स्तर पर किया जा रहा है। जेसीबी की मदद से बड़े नालों को गहराई तक साफ किया जा रहा है। वहीं, कर्मचारियों की स्पेशल टीमें नालों की सफाई में जुट गई है, जो नालों से गहराई तक गाद व गंदगी को साफ कर रही है। एक स्पेशल टीम व जेसीबी जगाधरी से यमुनानगर आ रहे बड़े नाले को साफ कर रही है। जबकि कुछ टीमें अन्य नालों की सफाई कर रही है। इस दौरान नालों की सफाई के साथ-साथ नालों से निकली गाद व गंदगी उठाना, नालों में उगे घास-फूस को साफ करना भी ठेकेदार की जिम्मेदारी होगी। दोनों जोन में शुरू हुए नालों की सफाई के कार्य का मेयर मदन चौहान व अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार ने पार्षद संजीव कुमार व सफाई निरीक्षकों के साथ जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सभी नालों की सफाई गहनता से कराने के निर्देश दिए।

सीएसआई हरजीत सिंह ने बताया कि मेयर मदन चौहान व निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर जोन नंबर एक में नालों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। नालों की सफाई के लिए जेसीबी व कर्मचारियों की स्पेशल टीमें लगी हुई है। जगाधरी सेंट थॉमस स्कूल के साथ वाले नाले, जगाधरी से सेक्टर 17 से होते हुए स्वामी विवेकानंद स्कूल के पास से निकल रहे नाले, गौरी शंकर मंदिर के पास से निकल रहे नाले समेत कई नालों की सफाई का काम शुरू किया गया है। जल्द ही जोन के सभी नालों को पूरी तरह साफ किया जाएगा। इसी तरह जोन दो में जगाधरी से प्रोफेसर कॉलोनी, मॉडल टाउन, टैगोर गार्डन, लाजपत नगर, विजय कॉलोनी से होते हुए पुराना हमीदा, जम्मू कॉलोनी से निकलकर डिच ड्रेन में जा रहे बड़े नाले की सफाई का कार्य शुरू किया गया है। इसके अलावा बाड़ी माजरा, तीर्थ नगर, विष्णु गार्डन व अन्य स्थानों पर बने बड़े नालों की सफाई की जा रही है। बता दें कि नगर निगम में कुल 22 वार्ड है। निगम द्वारा दो जोन में बांटकर सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई करवाई जाएगी। निगम एरिया में छोटे बड़े 29 नाले हैं जिनकी लंबाई करीब 92 किलोमीटर हैं। मानसून से पहले नगर निगम द्वारा सभी नालों का साफ किया जाएगा।

————–

Twitter