यमुनानगर

अवैध देसी शराब 48 बोतल सहित युवक काबू

अवैध देसी शराब 48 बोतल सहित युवक काबू

यमुनानगर, 21 अगस्त (सच की ध्वनि)- पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार जिला में अवैध शराब तस्करी करने वालों की धरपकड़ लगातार जारी है। थाना साढौरा में तैनात उपनिरीक्षक सोमनाथ मुख्य सिपाही जितेंद्र, सिपाही शिवचरण सरांवा साढौरा रोड पर मौजूद थे कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि प्रवीण कुमार पुत्र अजमेर सिंह वासी गांव पांन्डो थाना साढौरा अवैध शराब की तस्करी का काम करता है। जो आज भी अपनी स्कूटी पर शराब लेकर गांव में आएगा। इस सूचना पर गांव पांन्डो मोड़ पर नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक व्यक्ति स्कूटी पर आता दिखाई दिया। जिसको रोक कर उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम प्रवीण कुमार पुत्र अजमेर सिंह बताया। जिसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 48 बोतल अवैध देशी शराब बरामद हुई। जिसका वह कोई परमिट या लाइसेंस ना दिखा सका। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना साढौरा में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई गई।

Twitter
23:44