बाइक चोरी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
यमुनानगर, 07 नवम्बर(सच की ध्वनि): पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार काम करते हुए एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने अक्तूबर महीने की बाइक चोरी का मास्टरमाइंड पकड़ा है, जिसने अक्तूबर माह में ही आधा दर्जन से अधिक बाइक चोरी की थी।
सेल इंचार्ज निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि रक्षक विहार से होता हुआ एक युवक चोरी की बाइक लेकर उत्तर प्रदेश जाएगा। गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई जसवीर सिंह हैप्पी, सतनाम सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, पंकज, अमित की टीम गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक चोरी की बाइक पर आता दिखाई दिया। टीम ने रोककर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई पूछताछ में जिसकी पहचान सरावा निवासी रोहित के नाम से हुई। आरोपी से जो चोरी की बाइक बरामद हुई है वह उसने 7 अक्तूबर को शिव शक्ति प्लाइवुड के सामने बुड़िया रोड से चोरी की थी। इसके अलावा उसने एक बाइक 14 अक्टूबर को सेक्टर-17 हुड्डा जगाधरी से भी चोरी की थी। इसके अलावा बिलासपुर पेट्रोल पंप के पास, अंबाला जिला के मुलाना के गांव शेरपुर व जगाधरी सिविल अस्पताल के सामने से बाइक चोरी की थी। आरोपी से आधा दर्जन बाइक चोरी का खुलासा हुआ है। इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि आरोपी ने अक्तूबर माह में ही आधा दर्जन बाइक के चोरी की थी। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, ताकि पूरे मामले खुलासा हो सके। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी करियाना की दुकान करता है, लेकिन गुजारा नहीं हुआ तो उसने बाइक चोरी करने का काम शुरू कर दिया।