स्पैशल सेल की टीम ने बिजली के मीटर चोरी करने में के आरोप में नाबालिग सहित चार चोरों व एक कबाड़ी सहित पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार।
– 02.04.2024
स्पैशल सेल की टीम ने बिजली के मीटर चोरी करने में के आरोप में नाबालिग सहित चार चोरों व एक कबाड़ी सहित पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला की स्पैशल सेल की टीम ने बिजली के मीटर चोरी करने में के आरोप में नाबालिग सहित चार चोरों व एक कबाड़ी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से नाबालिगों को बाल सुधार गृह व दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज राजेश राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए डेहा बस्ती बिलासपुर के पास घूम रहा है। इस सूचना पर उप निरीक्षक सुखदेव, मक्खन सिंह, मुख्य सिपाही कुलदीप, याकूब, आजाद की टीम का गठन किया गया।टीम ने तुरंत मौका पर पहुंचकर एक युवक को काबू किया पूछताछ पर जिसकी पहचान सूरज पुत्र रमेश कुमार निवासी डेहा बस्ती बिलासपुर के रूप में हुई। पूछताछ पर आरोपी ने दिनांक 17 दिसंबर को अपने तीन नाबालिग साथियों के साथ मिलकर बिलासपुर बिजली विभाग से बिजली के पुराने मीटर चोरी करने की वारदात को कबूल किया। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर इन आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी के यह मीटर बेदी कॉलोनी चंदा खेड़ी रोड बिलासपुर वासी कबाड़ी प्रदीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश को बेच दिए थे। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रामपुर बीहटा अड्डे से कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से नाबालिगों को बाल सुधार गृह व दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।