सन्त रामदयाल की 5वीं पुण्यतिथि मनाई
यमुनानगर, 06 नवंबर(सच की ध्वनि): सतगुरु रविदास आश्रम फर्कपुर में बेगमपुरा शौध संस्थान के चेयरमैन सन्त कंवरपाल ब्रह्मचारी की अध्यक्षता में ब्रह्मलीन सन्त रामदयाल की 5वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर साध-संगत ने पुष्पांजलि देकर उन्हें नमन किया। संत कंवरपाल ने बताया कि संत रामदयाल ने उत्तरी भारत में सतगुरु साहेब रविदास व समाज में जन्में सभी संतों, गुरुओं और महापुरुषों की विचारधारा का प्रचार-प्रसार जन-जन तक पहुंचाने जैसे अनूठे कार्य अपने जीवन काल में किए। उन्होंने सभी साध-संगत को नेकी-ईमानदारी से जीवन व्यतीत करने का भी आह्वान करते रहें। हम सभी को ऐसे महान व्यक्तित्व के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में समाज उत्थान के कार्य करते हुए जीवन को महान बनाना चाहिए। इस मौके पर प्रधान रविंदर, मास्टर कर्मबीर, रमेश, मास्टर दया सिंह, मेवाराम, संदीप नागरा व अन्य मौजूद रहे।