अब किसानों के लिए ऊंचे पेड़ों से फल उतारने का काम और भी सरल हो जाएगा
यमुनानगर के अमादलपुर गांव में एक नया आयाम जुड़ने जा रहा है, जहां अब किसानों के लिए ऊंचे पेड़ों से फल उतारने का काम और भी सरल हो जाएगा। यह प्रक्रिया, जो पहले बहुत श्रमसाध्य और समय लेने वाली थी, अब एक नई तकनीकी मशीन से बहुत आसान हो जाएगी। अमादलपुर का रहने वाला किस अलवी सिंह ने यह मशीन खरीदी है जिसका जिला उद्यान विभाग की ओर से सफल ट्रायल भी किया गया है । जिला उद्यान अधिकारी का दावा कि देश में पहली बार किसी किसान ने खरीदी है यह मशीन ।
वीओ यमुनानगर के गांव अमादलपुर में बियंत फॉर्म के मालिक अलावी सिंह जिनके आम ,अमरूद और अन्य फलों के बाग हैं । उन्होंने एक मशीन खरीदी है जिससे अब ऊंचे पेड़ों से फल तोडना य जा फिर उनके पत्तों की छँटाई करना बहुत ही आसान हो जाएगा । किसान अलावी सिंह ने बताया कि यह एक हाइड्रोलिक मशीन है । जिससे अब उच्च पेड़ों से फल तोड़ना जा फिर उनके पत्तों की विटहनियों की चटनी करना और आसान हो जाएगा क्योंकि यह काम एक जोखिम भरा है पहले फल तोड़ने के लिए डंडों से उन्हें झड़ना पड़ता था जहां फिर ऊंचे पेड़ों के ऊपर चढ़कर इसे करना पड़ता था लेकिन अब इस मशीन से बागो का काम आसान भी होगा और सुरक्षित तरीके से भी होगा ।
बाइट अलावी सिंह ,